Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भावांतर भुगतान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कृषि सचिव निशांत बरबड़े ने ली मंडी सचिवों की बैठक


    एमके न्यूज़, 

    भोपाल. वल्लभ भवन स्थित व्ही.सी. कक्ष से मध्य प्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सचिव निशांत बरबड़े द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त मंडी सचिवों की बैठक ली गई। उक्त बैठक में आपके द्वारा भावांतर भुगतान योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में व्यापक रूप से निर्देश दिए गए। मध्य प्रदेश की 259 मंडी समितियों में से लगभग 200 मंडियों में सोयाबीन की आवक होती है। इन मुख्य मंडियों के साथ-साथ उप मंडियों में भी भावांतर भुगतान योजना को क्रियान्वित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 80 से अधिक उप मंडियों में भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों से कृषि उपज सोयाबीन की खरीदी मंडी के व्यापारियों द्वारा की जाएगी।    


    इस हेतु सचिव महोदय द्वारा योजना के सफल संचालन के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिसमें मुख्य रूप से दिनांक 03 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक किसानों के पंजीयन की कार्यवाही चल रही है। वर्तमान तक 1.15 लाख से अधिक कृषकों के पंजीयन किये जा चुके है। दिनांक 24 अक्टूबर 2025 से सोयाबीन की खरीदी मंडियों में प्रारंभ होगी। सचिव महोदय द्वारा निर्देश दिए गए की मंडी में जब प्रथम नीलामी प्रत्येक कार्य दिवस में प्रारंभ की जाएगी तब मंडी सचिव और भारसाधक अधिकारी उक्त नीलामी स्थल पर मौजूद रहेंगे तथा अपनी निगरानी में नीलामी प्रारंभ करायेगें। मंडी समितियों में लागू ई-मंडी योजना के अंतर्गत ही भावांतर भुगतान योजना में किसानों की कृषि उपज सोयाबीन की खरीदी होगी। 


    मंडी में आने वाले किसानों को किसी किस्म की कोई परेशानी ना हो इस बाबत व्यापक रूप से तैयारी मंडियों में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से साफ़-सफाई, शुद्ध पेयजल, ₹5 में भोजन थाली, केन्टीन, उचित शौचालय, कृषक विश्रामगृह, मंडी में उद्घोषक के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र, सीसीटीवी कैमरे चलायमान स्थिति में हो तथा उनकी रिकॉर्डिंग संपूर्ण भावांतर अवधि की रखी जाए ऐसे निर्देश दिए गए। 

    बैठक के द्वितीय चरण में प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री कुमार पुरुषोत्तम ने भी मंडी सचिवों से योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक रूप से वन टू वन चर्चा की गई। पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना की जानकारी सभी मंडी सचिवों को दी गई। जिसमें अपर प्रबंध संचालक,  अनुराग सक्सेना द्वारा योजना की बारीकियों पर अपनी बात कही गई। बैठक में मध्य प्रदेश के सभी 259 मंडी सचिव, सातों आंचलिक अधिकारी, अपर संचालक आर.आर. अहिरवार, संयुक्त संचालक संगीता ढ़ोके, उपसंचालक प्रवीन वर्मा, डॉ. पूजा सिंह, प्रोग्रामर  संजीव अग्निहोत्री, सहायक संचालक श्री योगेश नागले,  अविनाश पाठे, अरविन्द परिहार, गोविन्द शर्मा, कंसल्टेंट  निरंजन सिंह तथा नैनसिंह सोलंकी  उपस्थित रहे। 


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728