केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल में "स्वच्छता ही सेवा अभियान"
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की दी जानकारी
डॉ अनवर खान, एमके न्यूज़
भोपाल. भाकृ.अनु.प.-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल, में स्वच्छता ही सेवा अभियान की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन 01 अक्टूबर 2025 को किया गया। यह अभियान 17 सितंबर 2025 को शुरू किया गया और 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। डॉ. दुष्यंत सिंह (समापन समारोह के अध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक) द्वारा स्वागत भाषण एवं अभियान का संक्षिप्त विवरण दिया गया। अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह (प्रधान वैज्ञानिक एवं केवीके प्रभारी) द्वारा अभियान के तहत की गई गतिविधियों का अवलोकन प्रदान किया गया।
पर्यावरणीय स्वच्छता के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संस्थान और केवीके में वृक्षारोपण अभियान, बैनर प्रदर्शन, स्वच्छता शपथ, साइकिल रैली, स्कूली छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, संवाद और चर्चाएं, नुक्कड़ नाटक, भित्ति चित्र, मानव श्रृंखला निर्माण, संस्थान में गंदे स्थानों एवं धार्मिक स्थल पर स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। संस्थान के स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए निवारक स्वास्थ्य जांच, पीपीई किट और सुरक्षा गियर का वितरण और सामाजिक कल्याण योजनाओं के साथ जुड़ाव का कार्य किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान स्वच्छता कर्मियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
क्षेत्रीय स्टेशन कोयंबटूर द्वारा चलाए गए मेगा स्वच्छता अभियान पर भी प्रकाश डाला गया। मीडिया कर्मी श्री दिनेश शर्मा (वरिष्ठ संपादक, दैनिक दीन बंधु) ने संस्थान द्वारा किये गये स्वच्छता गतिविधियों की सराहना की। डॉ. सी.आर. मेहता, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल, ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और पूरे वर्ष मिशन मोड पर स्वच्छता गतिविधियां चलाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोरंजन मोहंती, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.- भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल, द्वारा प्लास्टिक मुक्त परिसर, कृषि अपशिष्ट से खाद बनाने, अपशिष्ट जल उपचार, नागरिक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने और स्वच्छता के लिए पर्यावरण संवेदनशीलता बढ़ाने पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. च. श्रीनिवास राव, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली, ने स्वच्छता के लिए वसुधैव कुटुंबकम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छता गतिविधियों के संचालन के लिए संस्थान को बधाई दी। प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने और खाद्य अपव्यय को कम करने पर जोर दिया। । डॉ. मनीष कुमार (वरिष्ठ वैज्ञानिक) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान एवं केवीके के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments