Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय के जाय जंक्शन ग्रुप द्वारा आज का दिन विंटर गेम्स के लिए रखा गया


    भोपाल.  शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय के जाय जंक्शन ग्रुप द्वारा आज का दिन विंटर गेम्स के लिए रखा गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय अग्रवाल ने किया.  डॉक्टर अजय अग्रवाल ने कहा महाविद्यालय में हेल्दी एटमॉस्फियर बनाने के लिए इस तरह की एक्टिविटी आवश्यक है इस तरह की एक्टिविटी से बच्चों में टीम स्पिरिट के साथ हेल्पिंग एटमॉस्फेयर भी निर्मित होता है.

    कार्यक्रम की शुरुआत पंचिंग बैलून गेम से की गई जिसमें नैना विजई रही. 


    दूसरा गेम पिट्ठू था जिसमें रेड और ब्लू  ब टीमथी रेड टीम विजय रही कार्यक्रम का आकर्षण ड्रीम ओं काईट रहा जिसमें बच्चों को अपना ड्रीम लिखकर पतंग उड़ाना था कार्यक्रम का संयोजन डॉ रोली शुक्ला द्वारा किया गया. सुहानी श्रुति और आर्या ने कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया लगभग 70  छात्राओं ने उपरोक्त गतिविधि में भाग लिया.

     छात्रों की फरमाइश पर ड्रीम ओन काईट कल फिर से आयोजित की जाएगी कार्यक्रम में डॉक्टर आभा टांगुरिया डॉ एस के विजय डॉक्टर डॉ अनीता चौबे उपस्थित रही


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728