Header Ads

ad728
  • Breaking News

    केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल द्वारा सिंचाई पाइप के वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन


    भोपाल.  भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल की अनुसूचित जाति उपयोजना (SCSP) के तहत, भोपाल जिले के कुछ गाँवों जैसे बगोनीया, कलाखेड़ी, पृथ्वीपुरा, परवलिया सड़क और चंदेरी का चयन किया गया। इस उपयोजना के अंतर्गत, गाँवों के SC-BPL (अनुसूचित जाति-गरीबी रेखा से नीचे) लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ (DBT) के माध्यम से आजीविका सहायता प्रदान करना और चयनित कृषि उपकरणों का वितरण करना मुख्य गतिविधियों में से एक है।

    दिनांक 16 जनवरी, 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में, लाभार्थियों की आवश्यकताओं और पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आधार पर, चयनित गाँवों के SC-BPL लाभार्थियों को सिंचाई पाइप/स्प्रिंकलर पाइप (प्रत्येक को 10 की संख्या में कुल 200 फीट) वितरित किए गए। इसमें कुल 80 किसानों को लाभान्वित करते हुए 800 पाइपों का वितरण किया गया, जिससे इन जरूरतमंद किसानों को सीधे लाभ प्राप्त हुआ। यह वितरण कार्यक्रम संस्थान परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।लाभार्थी किसानों ने इस योजना के माध्यम से मिली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में भी संस्थान से जुड़े रहने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का समन्वयन SCSP योजना के अध्यक्ष एवं संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. एस. मंगराज तथा प्रमुख वैज्ञानिकों जैसे डॉ. मुकेश कुमार और डॉ. दिलीप पवार द्वारा किया गया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728