कृषि विज्ञान केन्द्र, भोपाल में संपन्न हुआ ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम का समापन समारोह
एमके न्यूज
भोपाल. रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं लक्ष्मी नारायण प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष के छात्रों का ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम का समापन समारोह 13 एवं 14 जनवरी 2025 को कृषि विज्ञान केन्द्र, केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. सी. आर. मेहता, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ. एच.डी. वर्मा, अधिष्ठाता, रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं डॉ. एस के पांडे, निदेशक, कृषि शाखा, लक्ष्मी नारायण प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन समारोह के दौरान रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के 41 छात्र एवं लक्ष्मी नारायण प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 48 छात्रों को सफलतापूर्वक ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम पूर्ण करने पर निदेशक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
भोपाल जिले के प्रगतिशील कृषक बंधुओं - श्री संतोष मीना, श्री राम मोहन मीना (ग्राम कल्याण पूरा), श्री श्याम सिंह (ग्राम गोलखेड़ी), श्री मिश्री लाल राजपूत (ग्राम खजुरी कलां), श्री सौरभ चौहान (ग्राम भैरोपुरा), श्री अशोक मीना (ग्राम चांदपुर), श्री हेमराज (ग्राम खाम खेड़ा), श्री मनोहर पाटीदार (ग्राम परवलिया सड़क), को छात्रों को कृषि कार्यों में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र, भोपाल में रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं लक्ष्मी नारायण प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम की शुरुआत क्रमश: दिनांक 21 अगस्त 2024 एवं 17 सितम्बर 2024 को हुई।
4 से 5 माह के अंतराल में छात्रों द्वारा कृषि से सम्बंधित नवाचार एवं व्यावहारिक ज्ञान में दक्षता प्राप्त की गई। दो दिवसीय कार्यक्रम में श्री एम. पी. सिंह, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी, द्वारा स्वागत प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर. के. सिंह द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा की गई गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी गई। छात्रों एवं कृषक बंधुओं द्वारा अपने अनुभव साझा किये गए। डॉ. सी. आर. मेहता, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल, द्वारा छात्रों को बधाई एवं कृषि में उद्यमिता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. निधि जोशी, विषय वस्तु विशेषज्ञ, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments