Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एससीएसपी-किसानों (36 किसानों) से जलवायु समुत्थान कृषि पर चर्चा और कृषि औजारों एवं यंत्रों पर कृषकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण किया


    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (भा.कृ.अनु.स-सी.आई.ए.ई), भोपाल ने 17 जनवरी, 2025 को ग्राम ‘काछी बरखेड़ा एवं सगोनिया’ जिला भोपाल में एन. आई. सी. आर. ए. प्रोजेक्ट के अंतर्गत, एससीएसपी-किसानों (36 किसानों) से जलवायु समुत्थान कृषि पर चर्चा और कृषि औजारों एवं यंत्रों पर कृषकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण किया। 

    इस सत्र के दौरान ग्राम की सरपंच महोदया श्रीमती रेखा मेहर की उपस्तिथि में आईसीएआर-सीआईएई भोपाल के डॉ. सी. एस. सहाय (प्रधान वैज्ञानिक एवं परियोजना अन्वेषक एन. आई. सी. आर. ए. प्रोजेक्ट), डॉ. मनोज कुमार (वरिष्ठ वैज्ञानिक), डॉ. मनीष कुमार (वरिष्ठ वैज्ञानिक), डॉ. बिक्रम ज्योति (वैज्ञानिक), डॉ. सतीश कुमार, डॉ. पूर्वी तिवारी और डॉ. कामेंद्र चक्रधारी (वरिष्ठ शोध अध्येता) ने जलवायु समुत्थान कृषि में विभिन्न पहलुओं पर व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया। 

    डॉ. सी. एस. सहाय ने जलवायु समुत्थान कृषि के बारे में किसानों  को अवगत कराया और जलवायु समुत्थान कृषि उपकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ. मनीष कुमार ने उन्नत कृषि यंत्र के उपयोग, डॉ. बिक्रम ज्योति ने उन्नत कृषि यंत्र के रख-रखाव एवं उपयोग, डॉ. मनोज कुमार ने रबी फसलो में खर-पतवार नियंत्रण एवं डॉ. सतीश कुमार ने रबी फसलो में रोग एवं कीट नियंत्रण पे भी चर्चा की। इसके अलावा, उन्हें नई तकनीकों और उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जो किसानों के जीवन को सुगम और आसान बनाने में सहायक हो सकते हैं । इस पहल से एससीएसपी के किसानों को सीआईएई भोपाल द्वारा निर्मित छोटे उन्नत कृषि यंत्र 18 हस्त चालित द्विछिलनी अनाज सफाई यंत्र, 18  बोरा लटकाने का चौखट एवं 16 हस्त चालित मूंगफली फोड़ाई यंत्र को वितरित किया गया। यह प्रशिक्षण सत्र किसानों को मौलिक ज्ञान और व्यावसायिक कौशल से परिपूर्ण करने का उद्देश्य रखने के साथ-साथ कृषि उत्पादकता और जीविकाओं को सुधारने में योगदान कर सकती है।


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728