Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्रामीण महिलाओं ने किया मतदान का बहिष्कार

    एमके न्यूज

     रामहेत पवार की रिपोर्ट 

    विदिशा लोकसभा क्षेत्र का है मामला

    देवास. जिले की खातेगांव तहसील ग्राम उमेङा, काकड़कुई और करोंद के ग्रामीण सुविधा न मिलने से है नाराज. मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण ग्रामीणों में आक्रोश. उक्त समस्त गांव विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. गांव के लोग अपनी नाराजगी को दर्ज कराते हुए सुबह 10:00 बजे तक पोलिंग बूथ पर वोट डालने नहीं गए और बैनर पर मतदान का बहिष्कार लिखा पोस्टर हाथों में लेकर गांव में रैली निकली है. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में पेयजल की गर्मी में विकराल समस्या रहती है.  कई बार अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया फिर भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया है. इसी को लेकर हम मतदान नहीं करने का बहिष्कार कर रहे हैं.

     सुबह 10:00 बजे तक पोलिंग बूथ में एक भी मतदाता ने नहीं किया मतदान.


    अफसर पहुंचे ग्रामीणों को समझने तो ग्रामीणों ने उनके सामने बताई अपनी समस्याएं


    इन गांवों के लोग भी पोलिंग बूथ पर 11:00 तक नहीं पहुंचे मतदान करने
    ग्राम करोद बुजुर्ग, काकड़कुई और उमेडा के गांव में पेजल समस्या विकराल रूप में है. लोग कई कई किलोमीटर से गर्मी के दिनों में पानी लेकर आने को मजबूर है वहीं सड़क और पुलिया का निर्माण नहीं होने से बारिश में आवागमन बंद हो जाता है जिसके कारण ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल होता है. 

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728