ग्राम आमला में चोरों ने बनाया किराना दुकान को निशाना
रामहेत पवार, एमके न्यूज
देवास/ खातेगांव/ ग्राम आमला :- ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों एक चोर गिरोह सक्रिय है, जो खाने-पीने के सामानों में हाथ साफ कर रहा है। यह ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों को अपना निशाना बना रहा हैं। किराना दुकानें चोरों का मुख्य निशाना बनी हुई है। गत दिवस ग्राम आमला में बजरंग किराना दुकान से इन चोरों ने सामान चोरी कर फरार हो गए हैं।
चोरी किया यह सामान
राजश्री गुटका, तेल का पीपा, नमकीन की थैलियां, बिस्कुट खाना पकाने के तेल कुप्पे सहित खाने पीने की चीजों को चुराकर दुकान के अंदर से ले गए हैं। दुकान के अंदर जब ज्यादा पैसे नहीं मिला तो कर पूरा सामान फेंक गए और खाने-पीने की सामग्री भरकर ले गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की कई किराना दुकानों को रात में निशाना बना रहे हैं और नकदी सहित खाने पीने की सामग्री चुरा कर ले जा रहे हैं
₹3000 भी ले गए चोर अपने साथ
चोरों ने इस दुकान के अंदर शटर खोलकर चोरी की तो सबसे पहले उन्होंने ड्राज के अंदर रखे हुए नकदी रकम पर हाथ साफ किया। ड्राज को तोड़कर उसमें रखे हुए कैश लगभग ₹4000 ले गए, जब उन्होंने देखा कि ड्राज में कुछ ज्यादा पैसा नहीं है तो उन्होंने खाने-पीने की चीजों पर हाथ साफ किया और शटर को बंद करके चले गए।
पुलिस ने बनाया पंचनामा
ग्राम हरणगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमला में हुई उक्त किराना दुकान की चोरी की रिपोर्ट दुकान मालिक मनोज ने कराई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। अब पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments