निटर भोपाल बिभिन्न देशों की सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्परा को जोड़ने का भी कार्य करता है : त्रिपाठी
निटर भोपाल बिभिन्न देशों की सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्परा को जोड़ने का भी कार्य करता है : त्रिपाठी
भोपाल. एनआईटीटीटीआर भोपाल में विदेशी शिक्षकों के लिए आयोजित आईटेक कार्यक्रम एवं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफीसर के प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुए। निटर निदेशक प्रो प्रो सी सी त्रिपाठी ने प्रतिभागियों से फीडबैक लेते हुए कहा की निटर के संसाधन आप लोगों के लिए हमेशा खुले हैं। निटर ट्रेनिंग के साथ साथ बिभिन्न देशों की शैक्षणिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक परम्परा को जोड़ने का भी कार्य करता हे। आईटेक कार्यक्रम में विश्व के 6 देशों के 30 प्रतिभागी ने भाग प्रो प्रो सी सी त्रिपाठी ने भूटान का उदहारण देते हुए कहा की आज जब कार्बन उत्सर्जन पर नियंत्रण पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ हे भूटान कार्बन नेगेटिव देश बन चुका हे। जो हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत हो सकता है। भूटान के जंगल एक साल में करीब 90 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करते हैं. जबकि इस देश से हर साल कुल कार्बन उत्सर्जन 40 लाख टन से भी कम होता हे। निटर भोपाल में लगातार एक माह तक विदेशी शिक्षकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिनमे समावेशी शिक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग , नवाचार के साथ महिला उद्यमिता एवं स्टार्टअप्स शामिल हैं। बिभिन्न देशों में जिनमे भूटान , इंडोनेशिया,नाइजर मॉरिशस , मलावी , तज़ाकिस्तान ,घाना ,कज़ाख़िस्तान ,बुल्गारिया ,बोत्सवाना ,चिली ,उज़्बेकिस्तान आदि के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बिभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने सांस्कर्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
No comments