अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने ग्यारह बार पढ़ा हनुमान चालीसा तथा की भव्य आरती
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भेल भाग,भोपाल ने मिनाल गेट नंबर-2 पर ग्यारह बार पढ़ा हनुमान चालीसा तथा की भव्य आरती
भोपाल, 20 जनवरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भोपाल भेल भाग द्वारा भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भोपाल मिनाल रेसीडेंसी में भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर हनुमान चालीसा एवम भव्य महाआरती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फार्मा विजन के प्रांत संयोजक श्री अमित कुमार जी वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती शिरोमणि शर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भेल-भाग मंत्री श्री आरोहण राजपाली, समाजसेवी एवं श्रीकृष्णा ज्वैलर्स के संचालक श्री अरविंद सोनी जी, समाजसेवी श्री अजय कुलकर्णी जी तथा श्री विनोद शर्मा जी, पुरोहित श्री ज्ञानेंद्र समाधिया जी, मिनाल के व्यापारी एवम् विद्यार्थी परिषद् के विभिन्न विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि कार्यक्रम में 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा दिव्य रूप से श्री राम दरबार की आरती भी की गई।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फार्मा विजन के प्रांत प्रमुख श्री अमित कुमार जी ने लगभग 500 वर्षों बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला के विराजमान होने को भारत की सांस्कृतिक, विशिष्ट एवं ऐतिहासिक घटना बताया उन्होंने कहा कि हम राम के काम के लिए हैं और जीवन राम को समर्पित है। इसके साथ उन्होंने कहा कि हमें श्रीराम के बताए हुए मार्ग को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
राम भगवान की स्तुति एवं भव्य आरती के साथ ही यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
No comments