Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कांग्रेस को ही समाप्त कर दीजिए, समस्या ही समाप्त हो जाएगी

     


    रामहेत पवार ब्यूरो चीफ एमके न्यूज

    खातेगांव/ देवास / योगी आदित्यनाथ पहुंचे खातेगांव योगी आदित्यनाथ ने 2014 के पहले के समय को पब्लिक के बीच अपने उद्बोधन के माध्यम से रखा देश की हालत 2014 के पहले क्या थी और अब क्या है डबल इंजन की सरकार ने देश हित में कई गहन मुद्दों पर फैसले लिए हैं । आज पूरा विश्व भारत की ओर विश्वास भरी निगाहों से देख रहा है, किसी देश पर अगर कोई आर्थिक या कोई समस्या आती है तो भारत सहयोग की अपेक्षा की जाती है कई देशों को भारत ने सहयोग किया है,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवास जिले के खातेगांव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे योगी आदित्यनाथ ने अपने 20 मिनट के भाषण में कहा कांग्रेस ही तो समस्या है और इस समस्या को जड़ से उखाड़ने के लिए भाजपा मैदान में हैं ।

    आप सबको विदित है कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म हुआ है विगत साढ़े छह सालों में उत्तर प्रदेश सरकार ने माफिया राज को खत्म किया है कोई भी माफिया अब यह कहने की हिम्मत नहीं रखता है कि मैं माफिया हूं ।

    उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के पहले की स्थिति बहुत खराब थी वहां प्रतिदिन दंगे फसाद कई माफिया है सक्रिय थे, जिनका खात्मा यू पी सरकार ने कर दिया है। उन्होंने इस दौरान बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भी जनता को आमंत्रित किया।


    खातेगांव डाक बंगला परिसर में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्मान कमल पुष्प भेंट कर किया गया इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक गणपत पटेल डॉ आर्यन यादव, लक्ष्मी नारायण गोरा, पोपेंद्र बग्गा, नरेंद्र चौधरी खुशी लाल राठौर ,वीरेंद्र राजावत, नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका चौधरी गोपाल अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल अर्जुन पवार राजेश मीणा विजय गुर्जर उपस्थित रहे।

    भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने उपस्थित जनता जनार्दन योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उनके द्वारा किए गए 10 वर्षों के विकास कार्यों को जनता के बीच रखा।

     हंडिया विराज जैसी महत्वाकांक्षी योजना लेकर आए हैं जिसके कारण विधानसभा के 50 हजार हैकटेयर से अधिक जमीन सिंचित होने वाली है विधानसभा के घर-घर तक मां नर्मदा का पानी पीने के लिए पहुंचे इसलिए 610 करोड रुपए की नर्मदा समूह नल जल योजना हमने स्वीकृत कराई है, आने आने वाले एक से डेढ़ वर्षो में नर्मदा जी का पानी सबके घर तक पहुंच जाएगा जब लगेगा कल कल करती मां नर्मदा सबके घर पहुंची है, और लोगों के सूखे  कांठो को तृप्त करने का काम कर रही है, स्वर्गीय दीदी  सुषमा स्वराज जी के प्रयासों से इंदौर बुधनी रेल लाइन की सौगात हमें मिली है जिसका कार्य चल रहा है इंदौर और नागपुर हमारे व्यापारी नगर हैं इनको जोड़ने के लिए फोर लाइन का कार्य  प्रगति से चल रहा है अस्पताल बिल्डिंग बनाने का मामला हो कॉलेज बिल्डिंग बनाने का मामला हो चाहे हरण गांव को नवीन तहसील बनाने का मामला हो भारतीय जनता पार्टी ने हर वह प्रयास किया है जिससे खातेगांव में विकास दिखे जिससे खातेगांव को विकास की सौगात मिले। 2025 तक हमने संकल्प लिया है विधानसभा के हर खेत तक सिंचाई सुविधा पहुंचा के रहेंगे 2025 तक नर्मदा का पानी हर घर तक पहुंच के रहेंगे। साथ

    ही बारिश के दिनों में गांव गांव सड़क सड़क खुले में घूमते गोवंश के लिए मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से 100 एकड़ में हम भव्य गौ अभ्यारण बनाएंगे ताकि उन पशुओं को वहां पर रखा जा सके उनके दाना पानी की व्यवस्था की जावेगी वह  पशु अपनी बात को कह नहीं सकते पर उन सब को सुरक्षित रखने का काम हम करेंगे जिस तरह बाबा काशी विश्वनाथ सज रहा है अयोध्या में हजारों वर्षों के पश्चात माननीय योगी जी के नेतृत्व में भगवान रामलाल का भव्य मंदिर आकर ले रहा है इस तरह नेमावर में भी मां नर्मदा के नाभी स्थल मैं भी बाबा सिद्धनाथ लोक बनाने का काम आने वाले समय में करेंगे मेरे द्वारा पिछले 10 वर्षों से इस विधानसभा की सेवा एक परिवार के सदस्य की भांति की है मेरे पास कोई रात में भी आया कभी भी आया बिना राजनीतिक भेदभाव के हमने उनकी सेवा करने  का काम किया इसलिए पिछले 10 वर्ष में एक रिश्ता आपसे परिवार का बना किसी के भाई का किसी के साथी का किसी किसी के बेटे का किसी के बेटे का स्वरूप आप सब में मैंने देखा है आप सबसे मेरा आग्रह है भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार में गांव गरीब और किसान की जिंदगी को खुशहाल करने का मौका दिया है जननी एक्सप्रेस की गाड़ी जब घर पहुंचती है डिलीवरी करा कर घर छोड़कर जाती है 108 एम्बुलेंस जब रोड पर किसी घायल को लेकर हॉस्पिटल पहुंचती है और जब खातेगांव के मंडी प्रांगण में 550 कन्याओं का कन्यादान होता है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से तब लगता है 

    भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है मेरा आप सबसे निवेदन है मैं आप सबके बीच का हूं आपके बीच पला बड़ा हूं 10 सा़लो  तक आपने मेरे कार्य को देखा है और यदि लगता है मेरा कार्य ठीक है और यदि आपको लगता है मैं ईमानदारी से कार्य किया है तो आने वाली 17 तारीख के दिन आपकी मोहर मेरे काम पर लगना चाहिए मेरे पार्टी के विकास कार्यों पर लगना चाहिए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं खातेगांव विधानसभा को विकास में मध्य प्रदेश में अग्रणी नंबर पर पहुंचाएंगे आप सभी की उपस्थिति को प्रणाम करते हुए पहुंची जनता जनार्दन का आभार माना।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बीजेपी के स्टार प्रचारक

    योगी आदित्यनाथ अपना उद्बोधन देने को मंच पर पहुंचे वैसे ही पूरे सदन में जय श्री राम जय श्री राम के नारे गूंजने लगे उन्होंने भी भारत माता के जयकारे के साथ मां नर्मदा का जयकारा नर्मदे हर जय जोहार के साथ अपना उद्बोधन प्रारंभ किया 

    मां नर्मदा के तट पर स्थित उनके सानिध्य में उनके संरक्षण में प्रदेश और देश के समृद्धि के लिए समर्पित यहां की जनता जनार्दन का सादर अभिवादन करता हूं विधानसभा चुनाव के बहाने ही सही मुझे आप सब से संवाद बनाने का एक अवसर प्राप्त हुआ है उत्तर प्रदेश से आया हूं और स्वाभाविक रूप से जो परिवर्तन देश के अंदर दुनिया के अंदर देखने को मिल रहा है वहीं से उद्बोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा एक नया भारत है हम सबके सामने एक नया भारत दुनिया में जो भारत की 140 करोड़ की आबादी के सम्मान को बढ़ा रहा है 2014 के पहले का भारत और 2014 के बाद का भारत 2014 के पहले हर भारतवासी अपनी पहचान का मोहताज था दुनिया में जाता था तो सम्मान नहीं पता था कई संकट आता था तो वह गुहार लगाया करता था कहीं उसकी सुनवाई नहीं करता था पहचान के इस संकट से किसने भारत के नागरिकों के सामने समस्या खड़ी की थी इन सब समस्याओं की जड़ थी कांग्रेस जिन्होंने लंबे समय तक देश पर शासन तो किया सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा लेकिन देश के बारे में नहीं सोचा याद कीजिए 2014 के पहले कहीं आतंकवाद था कहीं नक्सलबाद था कहीं उग्रवाद था कहीं अलगाबाद था उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समस्या यह दोनों एक साथ चलती है यानी दोनों एक साथ है कांग्रेस आएगी तो उसके साथ समस्या भी लेकर आएगी और यह एक समाधान नहीं है और कोई भी व्यक्ति समय रहते समस्या से किनारा कर लेता है समस्या को दूर कर देता है.

    यह चुनाव एक बार से आप सबके सामने अपने आप को पहचान और नए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराने का  काम भी है और इसीलिए इसी के लिए हम आए हैं और 2014 के के बाद का भारत कितना परिवर्तन आया है जहां विकास भी है और आस्था का सम्मान भी है बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं को का लाभ हर गांव हर गरीब हर जवान हर नौजवान हर वर्ग तक पहुंचाने का संकल्प भी है और चुनौतियों से जूझने का जज्बा भी है। "आतंकवाद की समस्या" आतंकवाद कहां से है अगर कश्मीर में था 370 से था तो 370 को ही कश्मीर से खत्म कर दिया ना रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी जब समस्या की जड़ ही समाप्त हो जाएगी देखो बीजेपी तो वही कर रही है 6 दिसंबर 1992 में एक ढांचे को हटाकर कर दिया था जब ढांचा ही नहीं रहेगा तो तो लोग मांग क्या करेंगे ।जब आतंकवाद की जड़ ही नहीं रहेगी तो कश्मीर में धारा 370 ही समाप्त कर दो समस्या ही समाप्त हो जाएगी और चुनाव में भी जनता जनार्दन को यही करना चाहिए कांग्रेस को ही समाप्त कर दीजिए समस्या ही समाप्त हो जाएगी। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र चौधरी ने किया आभार डॉ आर एन यादव ने माना.


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728