ग्राम आमला में पुलिस का फ्लैग मार्च
17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान से पूर्व तैयारी
रामहेत पवार, ब्यूरो चीफ, एमके न्यूज
देवास/खातेगांव/ कन्नौद। प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान होना है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने जगह-जगह फ्लैग मार्च करना प्रारंभ कर दिया है। इसी के तहत खातेगांव-कन्नौद विधानसभा क्षेत्र में भी पुलिस ने हाल ही में मार्च किया है। ध्यान रहे इस बार इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के मध्य कांटे की टक्कर है। बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा के उम्मीदवार दो बार से विजयी आशीष शर्मा के सामने कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र और भाजपा से तीन बार हाटपीपल्या से विधायक रह चुके पूर्व कैबीनेट मंत्री दीपक जोशी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन भी इस बार क्षेत्र में बहुत चौकन्ना है ताकि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना हो।
इन गांवों में किया फ्लैग मार्च
आमला, बिक्रमपुर, करोंद बुजुर्ग, करोंद खुर्द, हरणगांव, लिंगापानी, जूनापानी, मचवास, लकड़ानी, पटरानी, निवारदी, दीपगांव, खातेगांव एवं कन्नौद समेत आने वाले तमाम गांवों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार कांटे की टक्कर है। तभी तो इतनी पुलिस क्षेत्र में घूम रही है। वरना पहले ऐसा नहीं देखा था।
No comments