नई शिक्षा नीति 2020 पर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी महाविद्यालय भोपाल में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (मानू), शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, भोपाल द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार "नई शिक्षा नीति 2020: थिंक ग्लोबल एंड एक्ट लोकल" का आयोजन
डॉ अनवर खान एमके न्यूज
भोपाल. मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, भोपाल में बुधवार दिनांक 22 नवंबर 2023 से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जो मुख्य रूप से "नई शिक्षा नीति 2020: थिंक ग्लोबल एंड एक्ट लोकल" विषय पर आधारित है। सेमिनार के माध्यम से नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में अध्यापक शिक्षा और उसके भविष्य से संबंधित ज्ञानवर्धक एवं नवीन विचारों पर विभिन्न शिक्षाविदों एवं शोधार्थियों द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा। प्रोफेसर नौशाद हुसैन सेमिनार के मुख्य संचालक हैं जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से इस सेमिनार को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कॉलेज में प्रोफेसर पद पर कार्यरत प्रोफेसर अब्दुल रहीम इस दो दिवसीय सेमिनार के संयोजक हैं। सेमिनार का आरंभ पवित्र कुरान के पाठ से संपन्न होगा, तत्पश्चात विश्वविद्यालय कुलगीत का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सेमिनार की सह संयोजक डॉ० तलमीज फातिमा नकवी कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों का स्वागत करेंगी और सभी का परिचय प्रदान करेंगी। इसके बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो० इस्तियाक हुसैन, विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० शाहीन अल्ताफ शेख तथा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल में प्रो० रमेश बाबू सेमिनार से संबंधित अपने बहुमूल्य विचारों से सभा को संबोधित करेंगे। इसी श्रृंखला में यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग के पूर्व डीन तथा वर्तमान समय में विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर कार्यरत प्रो० सिद्दकी मोहम्मद महमूद सेमिनार के विषय से संबंधित और इसकी प्रासंगिकता से सभी को अवगत कराएंगे।
अंत में मुख्य अथिति के रूप में सम्मिलित विभाग की वर्तमान डीन प्रो० वंजना मैडम सेमिनार के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत करेंगी। उद्घाटन सत्र के बाद विचारो के स्थानांतरण हेतु एक विशिष्ट सत्र का आयोजन किया जाएगा। यह सत्र 22 नवंबर 2023 को ही संपन्न होगा जिसमे शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित वक्ताओं का एक विशिष्ट पैनल अपने विचारों का आदान प्रदान करेगा। प्लेनरी सत्र के वक्ताओं में प्रो. मुश्ताक अहमद आई पटेल (डीडीई, मानू), प्रो. सदाकत अली खान (प्रिंसिपल, मानू सीटीई बीदर), डॉ. कौशल शर्मा (शकुतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ), डॉ. बिलाल रफीक शाह (प्रिंसिपल, मानू सीटीई, श्रीनगर), डॉ.खान शाहनाज़ बानो (प्रिंसिपल, मानू सीटीई औरंगाबाद), डॉ. समीर बाबू (जामिया मिलिया इस्लामिया) और प्रो. मोहम्मद फैज़ अहमद (प्रिंसिपल, मानू सीटीई-दरभंगा) आदि के नाम सम्मिलित है। दो दिवसीय सेमिनार के दौरान कुल चार तकनीकी सत्र होंगे। प्रत्येक तकनीकी सत्र को अलग-अलग विषयों पर डिज़ाइन किया गया है।
23 नवंबर 2023 को सेमिनार का समापन होगा। सेमिनार के समापन पर मुख्य आयोजक तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. नौशाद हुसैन सम्पूर्ण सेमिनार से संबंधित एक संक्षिप्त विवरण निष्कर्ष के रूप में प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर कार्यरत प्रोफेसर साजिद जमाल का सेमिनार में एक विशिष्ट लेक्चर होगा जिसमे वह सेमिनार में पढ़े गए आलेखों से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और सेमिनार के आयोजन के मर्म को उद्घाटित करने का प्रयास करेंगे। सेमिनार का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा।
No comments