ट्रांसफार्मर के खुले तार, पशुओं की ले रहे जान
रामहेत पवार, एमके न्यूज़
आमला. गांव के अंदर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के खुले तार में करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई है. जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है.
समीपस्थ खातेगांव के ग्राम आमला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने करंट लगने से पशु की मौत हो गई है. रोजाना सैकड़ों की संख्या मे रोड से निकलते हैं. पशु खुले में ट्रांसफार्मर होने के कारण गाय को करंट लगा . बताया जा रहा है गोविंद पिता लक्ष्मण भलावी ग्राम आमला की गाय थी. 20 जुलाई दरमियानी रात करंट लगने से उसकी मौत हुई है.
No comments