Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा निटर भोपाल

     


    डॉ अनवर खान, एमके न्यूज़

    नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020  में चुनौतियों की जगह अवसर ज्यादा हैं : प्रो सी सी त्रिपाठी

     एनआईटीटीटीआर. भोपाल  ने  नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020   के  बिभिन्न प्रावधानों पर जागरूकता,कार्यान्वयन एवं शिक्षकों को तैयार करने  हेतु कई  कदम उठाये हैं। निटर भोपाल ने वेबिनार,कार्यशाला  एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों शिक्षकों को इस हेतु प्रशिक्षित  किया हे। नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के बिभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत मल्टीडिसप्लनरी एजुकेशन हेतु बिभिन्न राष्ट्रीय शैक्षड़िक ,शोध संस्थान,इंडस्ट्रीज के साथ एम्ओयू साइन किये हैं। 

    निटर भोपाल बिभिन्न राज्यों के टेक्निकल इंस्टीटूशन का करिकुलम डिज़ाइन कर रहा हे जो नेशनल एजुकेशन पालिसी केंद्रित एवं समरूप हे। प्रत्येक कोर्स में इंडियन नॉलेज सिस्टम के कॉम्पोनेन्ट को शामिल किया गया हे ।  निटर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने बताया की कहा की एनईपी-2020 में चुनौतियों की जगह अवसर ज्यादा हैं। निटर भोपाल ने हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स में  रोजगारयुक्त शिक्षा ,मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन, नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क , नेशनल हायर एजुकेशन फ्रेमवर्क ,नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क ,इंडस्ट्री में बिभिन्न प्रोग्राम  की अनुकूलता,बोर्ड ऑफ़ अपरेंटिसशिप  ट्रेनिंग का नया स्वरुप, हायर टेक्निकल इंस्टीटूशन्स की ऑटोनोमी,मातृभाषा में शिक्षा , नेशनल एजुकेशन पालिसी पर रिसर्च पेपर्स का पब्लिकेशन, अदि कई  विषयों पर कई सेमिनार , परिचर्चा  आयोजित की गयी हैं। निटर ने इस दिशा में जागरूकता हेतु बिभिन्न सोशल मीडिया,राष्ट्रीय समाचार पत्रों,दूरदर्शन ,आकाशवाणी आदि माध्यम से प्रयास किये हैं।

    एनईपी आधारित विषयों जिनमे करिकुलम इन्नोवेशंस , व्यावसायिक शिक्षा  ,स्टार्टअप्स ,एंटरप्रेन्योरशिप, अस्सेस्मेंट ऑफ़ आउटकम बेस्ड एजुकेशन, मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फॉर एनईपी इम्प्लीमेंटेशन आदि शामिल हैं पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे हैं  जिसमे देशभर के शिक्षकों को इस एजुकेशन पालिसी के क्रियान्वयन से सम्बंधित हर पहलु पर प्रशिक्षित किया जा सके।नई दिल्ली में 29 एवं 30 जुलाई 2023 को नेशनल एजुकेशन पालिसी  लागु होने के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम होने जा रहा हे जिसमे देश भर के संस्थानों के डायरेक्टर्स, वाईस चांसलर्स भाग लेंगे जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 

    इस अवसर पर कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को भी लांच किया जायेगा। निटर भोपाल के निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी एवं कुछ संकाय सदस्य इस समागम में भाग लेंगे एवं कुछ संस्थानों के साथ एमओयू भी साइन होंगे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728