अपनी स्किल्स को निखारे युवा: डॉ सी सी त्रिपाठी
डॉ अनवर खान एमके न्यूज़
भोपाल. एनआईटीटीटीआर भोपाल में प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत ग्राफ़िक डिज़ाइन एसोसिएट विषय पर 210 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ जो अक्टूबर माह तक चलेगा ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कौंसिल द्वारा प्रायोजित किया गया हे। उद्घाटन अवसर पर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने रचनात्मक एवं तकनीकी कौशल को निखारने के लिए आप सभी को एक विशेष अवसर प्राप्त हुआ है, इस अवसर का लाभ उठाकर आप अपने लिए घर बैठे या फिर नौकरी कर अपने लिए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में जब आप किसी के लिए ग्राफ़िक डिज़ाइन करेंगे तो इस तरह से डिजाईन करना है कि उसमे भावनाएं झलके जो सबको आकर्षित करे और उसके द्वारा जो सन्देश दिया जा रहा हो वो सभी की समझ में आये। प्रशिक्षण लेकर आप अपनी ऐसी छवि बनायें कि लोग ग्राफ़िक डिज़ाइन के कार्य के लिए आपको खोजते हुए आयें।
उन्होंने युवाओं से कहा की अपनी स्किल्स को निखारे एवं अपने अंदर बह क्रिएटिविटी लाएं जो दूसरों से आपको अलग रखे। सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए अपने कार्य को जन जन तक पहुंचाए। इस क्षेत्र में असीमित सम्भावनाये हे। समय की मांग हे की आप अपनी स्किल सेट को बढ़ाये।
आप अपना डिज़ाइन पोर्टफोलियो भी बनाये। जो आपको भविष्य में भी लाभ देगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. चंचल मेहरा हैं। इस कार्यक्रम को प्रो. आर. के. दीक्षित, प्रो. सुब्रत रॉय, प्रो. एस.एस केदार ,श्री जीतेन्द्र चतुर्वेदी ऋचा जैन ने भी सम्बोधित किया।
No comments