Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कौशल विकास प्रशिक्षण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

     


    एमके न्यूज़ 

    भोपाल. आज एगमार्कनेट पोर्टल पर डाटा एंट्री के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डी.एम.आई. भोपाल तथा आंचलिक कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में मंडी बोर्ड सभागार में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोपाल संभाग की 49 मंडियों के डाटा रिपोर्टिंग करने वाले कर्मचारियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण, तकनीकी प्रशिक्षण पोर्टल से संबंधित समस्त जानकारी आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रबंध संचालक श्री गौतम सिंह साहब द्वारा एगमार्कनेट पोर्टल पर अच्छा काम करने वाले दो सहायक उपनिरीक्षकों का सम्मान भी किया गया। 

    प्रबंध संचालक महोदय द्वारा समस्त प्रतिभागियों को उक्त महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश देते हुए सभी को शुभकामना दी गई। एगमार्कनेट पोर्टल मंडी समितियों में दैनिक कृषि उपजों की आवक एवं भाव को दर्ज करने के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया पोर्टल है जिसमे सभी राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश अपने क्षेत्रान्तर्गत मंडी समितियों में होने वाली दैनिक कृषि उपजों की आवक एवं भाव को दर्ज करते है। उक्त महत्वपूर्ण कार्य को सम्पादित करने में मध्यप्रदेश सम्पूर्ण भारत में द्वितीय स्थान पर है। 

     प्रशिक्षण कार्यक्रम में डी.एम.आई. के क्षेत्रीय निदेशक श्री प्रसाद चक्रवर्ती‚ मंडी बोर्ड के अपर संचालक श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ‚ आंचलिक कार्यालय भोपाल की संयुक्त संचालक श्रीमती रितु चौहान‚ एन.आई.सी. भोपाल के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक श्री मुशर्रफ सुल्तान‚ चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे‚ सहायक संचालक श्री लक्ष्मण वास्केल के साथ-साथ डी.एम.आई. के अधिकारीगण‚  मंडी समितियों से आए हुए प्रतिभागी उपस्थित रहे। कृषि उपज मंडी समितियों में भारत सरकार के एगमार्कनेट पोर्टल पर दैनिक आवक एवं भाव की डेटा रिपोर्टिंग करने वाले मंडी कर्मचारियों/डाटा एंट्री आपरेटरों को विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण/कौशल विकास हेतु मध्यप्रदेश के सातों संभागों में प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में आयोजित किए गए हैं। प्रथम चरण में भोपाल संभाग में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ है। 18 जुलाई को इंदौर संभाग, 19 जुलाई को उज्जैन संभाग, 20 जुलाई को ग्वालियर संभाग, 24 जुलाई को जबलपुर संभाग तथा 25 जुलाई को रीवा संभाग में एगमार्कनेट पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जावेगा।


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728