ग्राम आमला की पहाड़ी वाली माताजी के दरबार में भक्तों का तांता, विशाल भंडारे का आयोजन
देवास/खातेगांव/आमलाः बिक्रमपुर एवं आमला के बीच विध्यांचल पवर्त श्रेणी स्थित पहाड़ा वाली माताजी के दरबार में आज भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें दूर-दराज के हजारों लोग शामिल हुआ। विशाल भंडारे का भक्तजनों ने भरपूर लाभ उठाया और दरबार की महाआरती में हिस्सा लिया।
27 वर्षों से चला आ रहा विशाल भंडारा
गौरतलब है कि इस पहाड़ा वाली माताजी के दरबार में आज से नहीं बल्कि पिछले 28 वर्षों से विशाल भंडारे का प्रत्येक साल आयोजन होता चला आ रहा हैं। इस आयोजन में हर साल भक्तों की भीड़ में इजाफा होता चला आ रहा है। शासन-प्रशासन की ओर से इस भंडारे में पुख्ता इंताजाम भी किए जाते हैं।
पैदल आते हैं श्रृधालुगण
माताजी पर आस्था रखने वाले भक्तजन बड़ी दूर-दूर से पैदल और वाहनों से हर साल इस भंडारे में आते है। साथ ही यहां होने वाली पूजा अर्चना में भाग लेते हैं और अपनी-अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए माताजी से गुहार लगाते है।
पहाड़ी पर स्थित है माताजी का दरबार
ग्राम आमला से सटे हुए पहाड़ पर माताजी का दरबार स्थित है। इस मंदिर की खासियत है कि यहां रोजाना श्याम को आसपास के 30-40 गांवों से मंदिर का प्रकाश दिखाई देता है, जो माताजी के मंदिर पर जलता रहता है। दूर से देखकर लोग बता देते है कि वो माताजी के दरबार के दीपक की रोशनी है। इतना ही नहीं यह मंदिर बड़ा ही दिव्य मंदिर माना जाता है, जो भी भक्त यहां आकर अपनी मनोकामना मांगता है वो पूरी होती है।
No comments