11 लाख किसानों का सरकार कर्ज करेगी माफ
- चुनाव के पहले शिवराज का बड़ा दाव दो लाख तक के कर्ज होंगे माफ
डॉ अनवर खान, एमके न्यूज़
भोपाल: एमपी के विधानसभा चुनाव में छह महीने से कम समय बचा है। चुनावी साल में वोटर्स को आकर्षित करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस कई वादे और दावे कर रहे हैं। शिवराज सरकार ने चुनाव के छह महीने पहले किसानों को लेकर बड़ा दांव खेला है। मूलधन और ब्याज मिलाकर दो लाख रुपए तक का ऋण लेने वाले 11 लाख किसानों का ब्याज सरकार अदा करेगी। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ब्याजमाफी योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के बारे में विस्तार से जानिए किन किसानों को कैसे इस योजना का फायदा मिलेगा।
31 मार्च 2018 की स्थिति में जिन किसानों ने कर्ज चुकता नहीं किया था, ऐसे 4 लाख 40 हजार किसानों के साथ ही ऐसे किसान जिनपर ब्याज का भार बढ़ गया है, उनका ब्याज सरकार भरेगी। 12 मई को प्रदेश भर की सोसाइटियों यानी सहकारी समितियों पर डिफॉल्टर किसानों की लिस्ट चस्पा की जाएगी। इसमें किसान अपने नाम देख सकेंगे।
12 मई से भरे जाएंगे फॉर्म
12 मई से 15 मई तक चार दिन किसानों से ब्याजमाफी योजना के फॉर्म भरवाए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता, कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी इस योजना के पात्र किसानों के फॉर्म भरवाएंगे। सहकारी समितियों के प्रबंधक, सेल्समैन कोऑपरेटिव बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी गांवों में मुनादी कराकर, दीवार लेखन कराकर ब्याजमाफी योजना के फॉर्म भरवाने वाले कैम्प की जानकारी देंगे।
ऐसे चलेगी ब्याजमाफी योजना की प्रक्रिया
- 12 मई- डिफॉल्टर किसानों की सहकारी समितियों पर लिस्ट चस्पा होगी।
- 13-14-15 मई को किसानों के फॉर्म भरवाए जाएंगे।
- 16-18 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
- 23 मई को वित्त विभाग से सहकारिता विभाग को 2250 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
- 26-27 मई को किसानों को कालातीत ऋण (डिफॉल्टर मुक्ति) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
- 25 मई को जंबूरी मैदान पर आ सकते हैं सहकारिता मंत्री शाह
चुनावी साल में इस बड़ी योजना की जानकारी गांवों तक पहुंच सके इसके लिए भोपाल के जंबूरी मैदान पर 25 मई को बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। करीब ढाई लाख किसानों के इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह आ सकते हैं।
दो प्रकार के कर्ज वाले किसानों को ही मिलेगा फायदा
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मूलधन और ब्याज को मिलाकर जिन किसानों की राशि दो लाख रुपए तक है, उनका ब्याज माफ किया जाएगा। इसमें दो प्रकार के किसानों को योजना का फायदा मिलेगा। अल्पावधि फसल ऋण (12 महीने में लौटाने वाला कर्ज), फसल खराब होने पर मध्यावधि ऋण में परिवर्तित कर दिया जाता है। इस प्रकार अल्पावधि और मध्यावधि ऋण माफ किए जाएंगे।
इन किसानों को नहीं मिलेगा ब्याजमाफी का फायदा
विधायक, सांसद, चुने हुए जनप्रतिनिधि, निगम, मंडल, बोर्ड के पदाधिकारी, सरकारी कर्मचारी, इनकम टैक्स अदा करने वाले किसानों को ब्याजमाफी योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
कितने किसानों को मिलेगा फायदा
31 मार्च 2018 की स्थिति में जो किसान ड्यू लिस्ट में थे। ऋणमाफी योजना में शामिल 4 लाख 40 हजार ऐसे किसान जो अब ओवरड्यू की सूची में हैं, उन्हें इसका फायदा मिलेगा। 1703 करोड़ मूलधन और 1712 करोड़ ब्याज को मिलाकर कुल 3415 करोड़ रुपए की राशि किसानों पर बकाया है। इन किसानों के अलावा 6.79 लाख किसान जो वर्तमान में ओवरड्यू लिस्ट में हैं, उन्हें भी ब्याज माफी योजना का फायदा मिलेगा।
जून से मिलने लगेगा खाद बीज
किसानों को ब्याजमाफी योजना की राशि ट्रांसफर होने के बाद 1 जून से ही जीरो प्रतिशत (0%) ब्याज दर पर खाद, बीज मिलने लगेगा। जून के पहले सप्ताह से ही किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज का लाभ मिलने लगेगा। प्रदेश के 11 लाख 18 हजार 916 किसानों पर 3356 करोड मूलधन, 2122.71 करोड़ ब्याज को मिलाकर कुल 5478.99 करोड़ की राशि बकाया है।
No comments