भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भेापाल, जी -20 के कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक में शामिल
भारत के जी -20 प्रेसीडेंसी के तहत, कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक 17-19 अप्रैल, 2023 को वाराणसी, भारत में आयोजित की गई थी। जी -20 सदस्य राज्यों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने कृषि में अनुसंधान और विकास (प्राथमिकताओं पर चर्चा और पहचान करने के लिए कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों ने भाग लिया, ताकि विविध, टिकाऊ कृषि और खाद्य प्रणालियों की ओर परिवर्तन को बढ़ावा दिया जा सके।
दुनिया भर के 20 प्रमुख देश इस भव्य आयोजन में हिस्सा लिए। अन्य भागीदार देशों के प्रतिनिधियों ने कृषि कार्य समूह की बैठक में भाग लिया और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की । पहले दिन की शुरुआत एमएसीएस (कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक) 2023, टिकाऊ कृषि खाद्य प्रणाली के उद्घाटन के साथ हुई।
बैठक के दौरान खाद्य सुरक्षा और पोषण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक का दूसरा सत्र मुख्य रूप से लचीले कृषि-खाद्य प्रणालियों पर केंद्रित था। डॉ हिमांशु पाठक, महानिदेशक, आईसीएआर और अध्यक्ष, जी20 ने अपने संबोधन में स्थायी और लाभदायक कृषि-खाद्य प्रणालियों को प्राप्त करने के लिए विज्ञान आधारित समाधान पैर प्रकाश डाला।
19 अप्रैल को, वाराणसी में कार्यक्रम के अंतिम दिन, कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक में दुनिया के 20 अग्रणी देशों और अन्य भागीदार देशों के प्रतिनिधियों, महानिदेशक आईसीएआर, उप-महानिदेशक ( कृषि अभियांत्रकी) -आईसीएआर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ट्रेड फैसिलिटेशन (टीएफसी) केंद्र, वाराणसी में भा.कृ.अनु.प् के कृषि अभियांत्रकी स्टॉल पर भ्रमण किया तथा भा.कृ.अनु.प् के बिभिन्न कृषि अभियांत्रकी संस्थानों द्वारा बिकषित तकनीकियों पर विशेष चर्चा भी किया। भा.कृ.अनु.प् के कृषि अभियांत्रकी संस्थान में समिल्लित केन्द्रीय- कृषि अभियांत्रकी संस्थान, भोपाल से डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रधान वैज्ञानिक ने अगुवाई किया तथा जी-20 प्रतिनिधियों के साथ तकनिकी परिचर्चा में समिल्लित हुवे। संस्थान ने श्री अन्न (मिलेट) से सम्बंधित कुछ प्रमुख बिकसित यंत्रो, श्री अन्न (मिलेट) से निर्मित कुछ प्रमुख खाद्य पदार्थ एवं अन्य बिकसित तकनीकियों को जी-20 प्रतिनिधियों के समछ प्रदर्षित किया ।
जी-20 प्रतिनिधियों तथा अन्य वैज्ञानिक समूह ने भी अपने विचार रखे तथा विकशित तकनीकियों के बारे में अपने सुझाव भी दिए। भा.कृ.अनु.प् के विभिन्न संस्थानों ने भी अपनी चयनित तकनीकों का कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक में प्रदर्शन किया और जी -20 प्रतिनिधियों से चर्चा सत्र में भाग लिया ।
No comments