राजधानी में 12 मई को गौ रक्षा सम्मेलन
पीएस राजपूत
हरदा।एमके न्यूज। राजधानी के लाल परेड मैदान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कल 12 म ई को गौरक्षा सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश में गौ सेवा एवं रक्षा से जुड़े विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि शामिल होगें।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के साथ विभिन्न कार्यों पर प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगें। गौरक्षासम्मेलन से ही प्रदेश मे गांव में पशुपालक के द्वार तक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्लाक स्तर पर चिकित्सा वाहन देने हेतू हरी झंडी दिखायैंगे।
घर द्वार तक पशु चिकित्सा सेवा के बारे में पशुपालन विभाग के आयुक्त सह संचालक डा आरके मेड़िया ने एमके न्यूज को बताया की यह योजना केंद्र और राज्य सरकार की सम्मिलित योजना है जिसमें 60 अनुपात 40 का अंशदान रहेगा। इस पर सालाना 77 करोड़ रूपये व्यय होगा।
No comments