Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन


    एमके न्यूज़

    भोपाल. आज मंत्रालय स्थित व्ही.सी. कक्ष से मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की मासिक वीडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षा बैठक का आयोजन प्रबंध संचालक गौतम सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 259 मंडी के सचिव‚ 07 संभागों के संयुक्त संचालक‚ 13 तकनीकी संभागों के कार्यपालन यंत्री उपस्थित रहे। 

     समीक्षा बैठक में माह अप्रैल 2023 की आय आवक की समीक्षा की गई‚ जिसमें आय शीर्ष में राशि रुपए 163.52 करोड़ रुपए की मंडी शुल्क की प्राप्ति की जानकारी दी गई। जो कि गत वर्ष 186.96 करोड रुपए के अनुपात में 12.54 प्रतिशत कम है। आवक शीर्ष में 92.29 लाख टन आवक दर्ज की गई जो कि गत वर्ष 75.25 लाख टन की अपेक्षा में 22.67% अधिक रही है की जानकारी दी गई।

    वार्षिक लेखा सत्यापन की कार्यवाही को समय सीमा में करने के निर्देश दिए गए। जिन मंडियों में 1 वर्ष से अधिक के लेखा सत्यापन शेष है उन्हें तत्काल किए जाने के निर्देश दिए गए।

    ई-नाम योजना के क्रियान्वयन की जानकारी बैठक में दी गई तथा ई-मंडी योजना के क्रियान्वयन किए जाने के संबंध में भी समस्त मंडियों को अवगत कराया गया। ई-अनुज्ञा पोर्टल पर सृजित की गई नवीन रिपोर्टो की जानकारी दी गई। एम.पी. फार्म गेट को कृषकों के मध्य प्रचारित करने के निर्देश दिए गए।

    जिला प्रशासन के सहयोग से तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर मंडी प्रांगण में तथा उप मंडी प्रांगण में हुए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।

    मंडी समितियों में रिक्त संरचनाओं के आवंटन की कार्यवाही तत्काल किए जाने के निर्देश दिए गए‚ जिसमें रिक्त पड़े हुए गोदाम‚ दुकान‚ भूखंड आदि को तत्काल भूमि संरचना आवंटन नियम 2009 के तहत आवंटन करने के निर्देश दिए गए।

    मंडी समितियों के भूमि संबंधित रिकॉर्ड को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों को प्राथमिकता से किए जाने की हिदायत समस्त मंडी समिति के सचिवों को दी गई।

    मंडी समितियों के अधिकारियों/कर्मचारियों के समयमान वेतनमान की कार्यवाही को तत्काल किए जाने के निर्देश दिए गए।

    मंडी समितियों में अनुकंपा तथा पेंशन प्रकरणों को भी तत्काल निराकृत किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ परिवीक्षा अवधि में काम कर रहे अधिकारी/कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि को भी नियम अनुसार तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए गए। विभागीय जांच प्रकरणों को भी समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

    मंडी सचिव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को सक्षम स्वीकृति लेकर ही मुख्यालय छोड़ने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में रवि सीजन पीक पर है‚ ऐसी स्थिति में बगैर सक्षम स्वीकृति लिए कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपना मुख्यालय ना छोड़े ऐसे निर्देश दिए गए।


    अंत में प्रबंध संचालक महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मंडी प्रांगण में आने वाले कृषकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। इस आशय की व्यवस्था मंडी प्रांगण में होनी चाहिए। जिसमें शुद्ध पेयजल‚ भोजन कैंटीन की व्यवस्था‚ विश्रामगृह की व्यवस्था‚ उचित पार्किंग स्थल की व्यवस्था‚ उचित तौल कांटो की व्यवस्था‚ उपजों की नीलामी त्वरित करने की व्यवस्था‚ मंडी प्रांगण में किसानों को अधिनियम की धारा 37(2) के तहत भुगतान हो ऐसी व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए बैठक समाप्त की गई। बैठक में अपर संचालक श्री दिनेश कुमार द्विवेदी‚ डॉ एस. बी. सिंह‚ श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ‚ संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढ़ोके‚ उपसंचालक श्रीमती रश्मि कश्यप‚ श्री घनश्याम पारदशानी‚  चीफ़ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे‚ सहायक संचालक श्री पीयूष शर्मा‚ श्री अविनाश पाठे‚ श्री योगेश नागले‚ अनुभाग अधिकारी श्री नैन सिंह सोलंकी‚ श्री सोहनलाल‚ श्री गौरव शर्मा तथा मयंक भूषणवार उपस्थित रहे।


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728