Header Ads

ad728
  • Breaking News

    केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर के बीच एमओयू

     


    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) इंदौर में ग्रामीण विकास और प्रौद्योगिकी केंद्र (सीआरडीटी) के तत्वावधान में प्रोफेसर सुहाश जोशी, निदेशक, आई.आई.टी. इंदौर और डॉ. सी आर मेहता, निदेशक, आईसीएआर  केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (सीआईएई), भोपाल ने  आईआईटी इंदौर और सीआईएई भोपाल के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दिनांक 19 अप्रैल, 2023 को हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अनुसंधान कार्यक्षेत्र में पारस्परिकता और पारस्परिक हित के आधार पर दीर्घकालिक सहयोग और ज्ञान साझा करने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करना है। 

    अनुसंधान क्षेत्रों में मृदा स्वास्थ्य के लिए सेंसर, फार्म मशीनीकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास/मशीन लर्निंग आधारित समाधान, ऑटोमेटेड सिस्टम का डिजाइन, बिग डेटा हैंडलिंग के साथ इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, जल और जलवायु, खाद्य प्रणाली, खाद्य सुरक्षा, कृषि प्रसंस्करण शामिल हैं। 

    कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. देबयान सरकार ने सीआरडीटी में चल रही परियोजनाओं का विवरण दिया, उसके बाद प्रोफेसर सुहास एस जोशी एवं डॉ. सी आर मेहता ने कृषि के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर कार्य करने के लिए अपने विचार साझा किए। समझौता ज्ञापन के तहत, सीआरडीटी आई.आई.टी. इंदौर और सी.आई.ए.ई. भोपाल के सहयोग से अधिक से अधिक सहयोगी अनुसंधान परियोजनाओं को शुरू करने में आई. आई. टी. इंदौर का प्रतिनिधित्व करेगा। 

    वर्तमान में ग्रामीण विकास और प्रौद्योगिकी केंद्र (सीआरडीटी) आई.आई.टी. इंदौर द्वारा वित्त पोषित दस स्वीकृत सहयोगी परियोजनाओं को सी.आई.ए.ई., भोपाल के साथ कार्यान्वित किया जा रहा है। 

    इस कार्यक्रम में आईआईटी इंदौर से प्रो. देबायन सरकार, प्रो. संदीप चौधरी ने सीआरडीटी टीम का प्रतिनिधित्व किए, जबकि डॉ. एस के गिरी और डॉ. वी. भूषण बाबू ने आईसीएआर-सीआईएई, भोपाल का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम के समापन पर, प्रोफेसर संदीप चौधरी ने एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728