Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अनुसूचित जाति एवं जनजाति किसानों के लिए बजट में क्या है...पढ़े

     


    डॉ. अनवर खान एमके न्यूज़

     भोपाल. सरकार ने प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति किसानों के लिए भी विश्व विशेष पैकेज बजट दिया है. इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 1 हेक्टर तक भूमिहार को व 5 हॉर्स पावर तक के विद्युत पंप उपयोग कर रहे लगभग 975000 किसानों को निशुल्क विद्युत आपूर्ति अटल कृषि ज्योति योजना अंतर्गत 10 हॉर्स पावर तक के 2360000 किसानों तथा 10 हॉर्स पावर से अधिक के लगभग 55000 किसानों को ऊर्जा प्रभावों में सब्सिडी दे रही दी जा रही है. 

    5 हॉर्स पावर के कनेक्शन पर प्रत्येक किसान हेतु 54650 की विद्युत खपत के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 1 हेक्टर तक भूमि धारा किसानों को निशुल्क एवं अटल कृषि ज्योति योजना के अंतर्गत आने वाले कृषि उपभोक्ताओं से मात्र 3750 लिया जा रहा जाता है. इस प्रकार 10 हॉर्स पावर के कृषि उपभोक्ताओं से प्रत्येक किसान हेतु 115505 की विद्युत खपत के विरुद्ध मात्र 7583 ली जाती है. इस हेतु वर्ष 2022-23 में लगभग 13000 करोड़ का भुगतान प्रस्तावित बजट में रखा गया है.

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728