मुख्यमंत्री किसान कल्याण अंतर्गत में 3200 करोड़ राशि का बजट
डॉ. अनवर खान एमके न्यूज़
भोपाल. प्रदेश के
80 लाख से अधिक किसानों को प्रति किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि के अंतर्गत 6000
तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 4000 इस प्रकार कुल 10,000 की आर्थिक सहायता
उपलब्ध कराई जा रही है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 3200 करोड़ का प्रावधान
प्रस्तावित है. वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए बजट में कहा है कि
किसान अपनी उपज के विक्रय के लिए स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने सके. हमारा प्रदेश देश
में एकमात्र राज्य है, जिसने फॉर्म गेट ऐप के माध्यम से किसानों को अपने घर अपने खलिहान
गोदाम से अपनी कृषि उपज अपने दाम पर विक्रय करने के लिए सक्षम बनाया है. इस सुविधा
का उपयोग करते हुए वर्ष 2022 में 12012 किसानों के द्वारा 50 लाख क्विंटल कृषि उपज का
विक्रय किया गया है.
No comments