संसदीय कार्य मंत्री मिश्रा ने किताब फेंककर मारी: नेता प्रतिपक्ष
भोपाल. आज विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम पर आरोप लगाया कि इन्होंने किताब फेंक कर मुझे मारी. वही मिश्रा का कहना है कि नियम पुस्तिका हाथ में थी वह गिर गई. मैंने नहीं मारी. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सदन में काफी हंगामा किया. जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने 13 मार्च तक के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी है.
कमलनाथ ने कॉन्फ्रेंस करके मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम पर बात नहीं सुनने का आरोप लगाया साथ ही उन्होंने सदन में स्पीकर के ही खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को कहा है.
No comments