अब ड्रोन से फसलों में होगा कीटनाशक का छिड़काव, भोपाल में आज किसानों को दी ट्रेनिंग
कृषि ड्रोन तकनीकी का प्रक्षेत्र प्रदर्शन
डॉ अनवर खान एमके न्यूज़
भोपाल.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान,भोपाल द्वारा आज ग्राम परवलिया सड़क में कृषि ड्रोन तकनीकी का प्रक्षेत्र प्रदर्शन किया गया| इस प्रक्षेत्र प्रदर्शन में लगभग 80 से ज्यादा किसानो ने बढ़-चढ़ के भाग लिया| इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन योजना के अंतर्गत किया गया| कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक डॉ. दिलीप जाट द्वारा किया गया| आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया तथा उन्होंने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत किसोनो को जागरूप रहने के लिए आग्रह किया| किसानो को संबोधित करते हुए संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. सत्य प्रकाश कुमार ने ड्रोन तकनीकी का कृषि में उपयोगिता तथा आज परिवेश में इसके महत्व पर प्रकाश डाला| कार्यक्रम में विशेष तौर पर ड्रोन तकनीकी के बिभिन्न पहलू पर ध्यान केंद्रित किया गया| किसानो ने इस तरह की आधुनिक तकनीक का कृषि क्षेत्र में उपयोग के महत्व को समझा एवं भविष्य मे कृषि कार्य में इसे अपनाने की रुचि भी दिखाई| कार्यक्रम में संस्थान के अन्य वैज्ञानिको ने भी कृषि सम्बंधित अन्य विषयो पर प्रकाश डाला |
No comments