नेमावर हत्याकांड की सीबीआई जांच पूरी
भोपाल. मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में 13 मई 2021 को प्रेम प्रसंग के चलते आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों के हत्याकांड की जांच सीबीआई ने पूरी कर ली है। सीबीआई ने देवास की विशेष कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। जिस पर आज से सुनवाई शुरू होना है। सीबीआई ने सबूतों के आधार पर एक ऑडियो 'फिल्म' तैयार की है।
ये फिल्म कोर्ट को बताएगी कि कैसे एक आदिवासी लड़की के शादी के सपनों को एक ताकतवर इंसान ने कुचल दिया। साथ ही 3 हजार फोन कॉल भी सबूत के तौर पर तैयार किया है। आदिवासी परिवार की एकलौती जीवित सदस्य भारती ने जांच एजेंसी को दिए बयान में संदेह जताया था कि भाजपा विधायक आशीष शर्मा आरोपियों को बचाने की कोशिश करेंगे। सीबीआई को जांच में आशीष शर्मा के आरेापियों को बचाने या मामले से किसी भी तरह जुड़े होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
विधानसभा चुनाव लड़ सकती है भारती
आदिवासी परिवार की एकलौती जीवित सदस्य भारती अगले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ सकती है। परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के बाद पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर भारती ने नेमावर से लेकर भोपाल तक न्याय यात्रा निकाली थी। इस यात्रा में जयस समेत अन्य राजनीतिक दल एवं आदिवासी समाज के नेता शामिल हुए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
No comments