सीएम राइस स्कूल भूमि पूजन विवादों के घेरे में संपन्न, सांसद और विधायक की नाराजगी के चलते सरपंच ने किया भूमि पूजन
हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर पहुंचकर प्रदेश में सीएम राइस स्कूलों के भवन के लिए वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन किया। इसी कड़ी में हरदा जिले में करताना अब गांव कला और खिरकिया के सीएम राइस स्कूलों में भी स्थानीय नेताओं के द्वारा विधि विधान से यह कार्य संपन्न हुआ, जिसमें करताना से निर्वाचित जिला जनपद सदस्य श्रीमती रेखा बड़ोदिया का नाम आमंत्रण पत्र में नहीं होने से कार्यक्रम में जिले के सांसद, विधायक और जिला पंचायत के पदाधिकारी के अभाव में सरपंच करताना को सीएम राइस स्कूल के भूमि पूजन की रस्म अदायगी करनी पड़ी।
आपको मालूम होगा कि प्रत्येक स्कूल के भवन के लिए लगभग साढ़े तीन करोड़ आवंटित हुए हैं , जिनमें शाला भवन, लायब्रेरी, खेल मैदान के साथ बुनियादी सुविधाएं भी शामिल हैं।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा बड़ोदिया ने एमके न्यूज को बताया कि स्थानीय स्तर की लापरवाही का असर इस पुनीत कार्य पर न हो। इसके लिए गांव स्तर पर शिक्षित और जागरुक लोगों की निगरानी समिति का गठन किया गया. संवाददाता को बताया कि स्थानीय स्तर पर गलती हुई है जिसके कारण उनका नाम आमंत्रण पत्र पर नहीं लिखा गया है.
स्कूल शुरू होने से पहले ही चढ़े राजनीति की भेंट
मध्यप्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने की मुख्यमंत्री शिवराज की कोशिशों पर पलीता लगना अभी से शुरु हो गया है. इसके लिए जीता जागता उदाहरण हरदा जिले के करताना में शुरू हो हो रहे सीएम राइस स्कूल के भूमि पूजन के अवसर पर देखने को मिला है. भूमि पूजन आमंत्रण कार्ड पर नेताओं के फोटो और नाम नहीं छपने पर हरदा जिले के बड़े-बड़े नेताओं ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया . जिसके कारण स्थानीय स्तर के नवनिर्वाचित सरपंच को ही भूमि पूजन कार्यक्रम को संपन्न करना पड़ा. जबकि जिम्मेदारों की माने तो करताना स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर बृहद तैयारी की थी जिसमें क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय सांसद और हरदा जिले के किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री कमल पटेल का आना एकदम तय था.
No comments