अलीम अली बने भोपाल शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष
भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अनुशंसा पर अलीम अली को भोपाल शहर कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर भोपाल के आधा दर्जन पूर्व पार्षदों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अली को फूलों के हार पहनाकर उन्हें मुबारकबाद दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाइयां दी. इस अवसर पर पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद शाहिद अली, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनव्वर अली, पूर्व पार्षद रेहान गोल्डन, वर्तमान वार्ड नंबर 19 के पार्षद वसीम उद्दीन, मोहम्मद इजहार, मोहसीन खान, अयूब भाई, असलम भाई, वाजिद अली, वकील हाशमी एवं मजहर भाई समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दशहरे की मुबारकबाद के लिए बनाई योजना
इसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर राजनीति पर गहन चर्चा की. इसके अलावा आने वाले दशहरा पर्व पर शहरवासियों को मुबारकबाद देने के लिए शुभकामना संदेश बनाने और शहर में जगह-जगह बैनर लगाकर लोगों को शुभकामनाएं देने का फैसला लिया.
No comments