पीएम सम्मान निधि: कहीं कट तो नहीं गया आपका सूची में से नाम, ऐसे करें चेक
12वीं किस्त आने से पहले कहीं लिस्ट से कट तो नहीं गया आपका नाम? ऐसे करें मिनटों में चेक. भारत सरकार द्वारा देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्धेश्य गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना है। इनमें कई तरह की योजनाएं शामिल होती हैं, जो लगभग हर वर्ग को लाभ देने का काम करती हैं। जैसे- देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसका संचालन केंद्र सरकार करती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। वहीं, अब 12वीं किस्त भी किसानों के खाते में जल्द आ सकती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप योजना की नई लिस्ट को एक बार चेक जरूर कर लें, हो सकता है कि ई-केवाईसी न होने की स्थिति में या अन्य कारणों की वजह से आपका नाम लिस्ट से कट गया हो। अगर आपका नाम लिस्ट से कट जाता है, तो फिर आपको किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। तो चलिए जानते हैं कि कैसे किस्त में नाम चेक कर सकते हैं। https://t.me/kisan
ऐसे कर सकते हैं चेक
स्टेप 1: अगर आप अपना नाम पीएम किसान योजना की लिस्ट में चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।
स्टेप 2: फिर यहां पर आपको 'बेनिफिशियरी लिस्ट' वाला ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
स्टेप 3: अब आगे बढते हुए अपको अपना राज्य चुनना है और फिर जिला, तहसील या उप जिला चुनना है।
स्टेप 4: इसके बाद आपको अपने गांव का नाम चुनना है। जब आप ये सब चुन लेंगे, तो फिर आपको 'गेट रिपोर्ट' पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपके पूरे गांव की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है.
No comments