नर्मदा अंचल में सोयाबीन चौपट सर्वे की मांग
पीएस राजपूत
हरदा।एमके न्यूज। जिले के नर्मदा अंचल में अधिक बारिश से सोयाबीन फसल चौपट होने की कगार पर है। किसानों का कहना है कि बारिश अभी भी अनवरत जारी होने से रही सही कसर बर्बाद हो जाएगी। एक तूफान के बाद दूसरा तूफान के आने से इस क्षेतर में पेड़ में ही सोयाबीन अंकुरित होने लगी। है जिसमें अग्रिम अवधि वाली सोयाबीन में अचछा खासा नुकसान देखने को मिला है।
इसके पहले बोवनी के समय भी बारिश के अंतराल ने सोयाबीन के अंकुरण को प्रभावित कर रखा है जिससे काफी दूरी पर फसल देखने आई है इससे प्रति एकड़ उत्पादन प्रभावित होने संभावना से किसान के लिए खेत की साफ सफाई करना महंगा सौदा बन गया है।
बताया जाता है कि इस साल जिले में रिकार्ड बारिश हुई। अभी तक चौपन इंच को पार कर ग ई है मौसम का य ही हाल रहा तो यह साफ इंच तक पहुंचने की संभावना है। ऐसी स्थिति में क्षेतर का किसान पशोपेश में हैं। क्षेतर में खेतों की दशा और किसानों की बेतहाशा को देखकर जनपद पंचायत टिमरनी के सहकारिता उद्योग समिति के सभापति श्री विक्रम सिंह चौहान ने कृषि मंत्री से तत्काल सर्वे कराने की मांग की।
इस क्षेतर के किसान चौपाल पर चर्चा करते देखे ग्रे कि अगले माह जैसे तैसे
खेतों की सफाई कर रही के लिए खेत तैयार करना है। सोयाबीन ने तो उन्हें हंसा कर रुला दिया है । जिले में २०१९ में यही स्थिति बनी थी जिससे सोयाबीन का उत्पादन घटा था। इस दौरान सरकार ने मुआवजा देकर किसानों की आर्थिक स्थिति को सम्हाला। जिले में पानी और सर्वे के अभाव में किसान कहने लगा__
गिर जितना गिरना है ए बारिश
तेरी टरतों मेरी भी कर
या तो हार्वेस्टर नहीं तो रोटावेटर।
No comments