अचानक जमीन पर गिरे थाना प्रभारी
![]() |
एमके न्यूज़
महू। बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित रैली में ड्यूटी कर रहे थाना प्रभारी अरुण सोलंकी अचानक सड़क पर गिर गए। जमीन पर अचानक गिरने से उनके सिर और नाक पर चोट आई है।शेल्बी हॉस्पिटल में उपचार जारी। अभी उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।
गौरतलब है कि वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें जमीन से उठाया और उनके हाथ मलने लगे। ताकि किसी तरह उन्हें तात्कालिक फायदा हो सके।
पुलिस अधिकारी कर्मचारियों कि लगातार ड्यूटी लगी होने से आजकल उनमें इस तरह की बीमारियां फैलने लगी है। पुलिस विभाग को चाहिए कि हफ्ता 15 दिन या महीने में पुलिस कर्मियों को एक-दो दिन का अवकाश देकर उन्हें आराम के लिए समय देना चाहिए ताकि इस तरह के हादसे पुलिसकर्मियों पर ना हो।
No comments