रविंद्र भवन के किराए की वृद्धि को लेकर सुर शंकरा ग्रुप ने दर्ज कराया विरोध
एमके न्यूज़
भोपाल। राजधानी भोपाल का एकमात्र सुसज्जित ऑडिटोरियम रविंद्रनाथ टैगोर भवन में भिन्न भिन्न प्रकार के संगीतमई, रंग मंडल, कवि गोष्ठी आदि के आयोजन लगातार होते रहने से उक्त भवन के ऑडिटोरियम को आरक्षित कराने के लिए तिथि मिलना मुश्किल काम हो जाता था किंतु उक्त ओडीटोरियम का किराया लगभग 18,600/- से लगभग पौने तीन गुना बढ़ाकर लगभग 50,000/- कर दिए जाने को लेकर सुर शंकरा म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपकर संगीत जगत के आयोजकों के लिए एक आघात से कम नहीं होना बताते हुए कहा है कि ऐसे कई कलाकार हैं जिनका जीवन यापन संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत करने से ही होता है जिसमें साउंड ऑपरेटर सहित अन्य कलाकार भी शामिल हैं।
ग्रुप के संस्थापक सुरेश गर्ग ने यह भी बताया कि ऑडिटोरियम के किराए में काफी वृद्धि करने से उक्त ओडीटोरियम को आरक्षित कराए जाने वाले आयोजकों की संख्या में गिरावट आने के कारण शासन को वित्तीय हानि होगी वहीं दूसरी तरफ उक्त ओडीटोरियम में पदस्थ सरकारी अधिकारी/कर्मचारी को कार्य की कमी के बाद भी प्रदाय किए जाने वाले वेतन का भुगतान किया जाना आवश्यक होता रहेगा।
ग्रुप ने राज्य शासन से अनुरोध किया है कि संगीत प्रेमियों की भावना को ध्यान में रखते हुए रविंद्रनाथ टैगोर भवन के ओडीटोरियम किराए में की गई वृद्धि संबंधी आदेश निरस्त करने अथवा आवश्यक होने पर अधिकतम 10% वृद्धि किए जाने के समुचित निर्देश प्रदान करें।
No comments