एमपी: गेहूं के खेत में लगी आग, 4 एकड़ फसल हुई राख
रामहेत पवार एमके न्यूज़
देवास। खातेगांव के ग्राम आमला में गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों के चलते खेत में आग लग गई। गांव के किसान इकट्ठे होकर खेत में पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से 4 एकड़ के खेत में लगे गेहूं जलकर खाक हो गए। किसान एसडीम और तहसीलदार को आवेदन देकर मुआवजे की मांग करने जा रहा है।
ग्राम आमला के गोवर्धन जी पटेल जिनके खेत पर अज्ञात कारणों के चलते गेहूं के खेत में लगी आग पावर पंप एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। खेतों में ट्रैक्टर चला कर आग पर काबू पाया गया सभी किसानों ने मदद कर आग बुझा दी गई। जिसके बाद भी किसान के कुछ हिस्से के गेहूं जलकर खाक हो गए।
कुछ ही समय बाद फायर बिग्रेड भी लोकेशन पर पहुंची हालांकि आप पर काबू पा लिया गया था मगर अभी क्षेत्र के किसानों को हिदायत दी जाती है कि वह अपने खेतों की बिजली बंद रखें एवं अपनी फसलों की सुरक्षा हेतु सतर्क रहें।
अधिक गर्मी का सीजन आ गया है। तापमान 36 डिग्री होने के कारण गर्मी ज्यादा है। पास के ही गांव लिली से भी गेहूं के खेत में आग लगने की खबर मिली थी। बताया गया है लगभग 4 एकड़ के गेहूं जलकर खाक हो गए हैं।
No comments