यूक्रेन में फंसा एमपी के किसान का बेटा, एमके न्यूज़ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से नरेंद्र को निकालने की बातचीत की
डॉ. अनवर खान एमके न्यूज़
भोपाल। यूक्रेन में मध्य प्रदेश के एक किसान का बेटा नरेंद्र मकवाना फंसा हुआ है। वो सोशल मीडिया में अपने फोटो और तस्वीरें जारी कर भारत सरकार और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगा रहा है। वीडियो में उसने बताया कि अभी तक भारत की एंबेंसि से उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र के रिछारिया कदीम का निवासी है नरेंद्र मकवाना।इधर माता पिता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार।
भोपाल से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर ग्राम रिछारिया कदीम के रहवासी किसान माधव सिंह का बेटा नरेंद्र मकवाना यूक्रेन में फंसा हुआ हैं। मकवाना सूमी स्टेट यूनिवर्सिटी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए है। इंडियन एमबेंसी से अभी तक उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
नरेंद्र मकवाना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील ग्राम रिछारिया कदीम के रहने वाले हैं।
यूक्रेन में बच्चे के फंसे होने की खबर मिलने पर नरेंद्र के पिता माधव सिंह और माता उमा बाई का गांव में रो- रो कर बुरा हाल है। मकवाना के बड़े भाई दीप सिंह ने बताया कि दिन में एक दो बार उसी का व्हाट्सएप मैसेज आता है और वह अपने खाने-पीने और अन्य चीजों के बारे में और वहां जो हो रहे युद्ध के बारे में अपनी परेशानी बता रहा है। वह फोन पर ही रो-रो कर अपनी हालत बता रहा है।
अपने माता-पिता को व्हाट्सएप पर वीडियो और तस्वीरें भेज कर अपनी स्थिति बता रहा है और भारत सरकार से उम्मीद लगा रहा कि उसे जल्द से जल्द इंडिया लाने की व्यवस्था करें। उसने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है।
No comments