Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देवास: मां भुवनेश्वरी धाम गनोरा में विशाल भंडारे का आयोजन

    पिछले 18 वर्षों से किया जा रहा है भंडारे का आयोजन

    हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे ने प्रसाद का उठाया आंनद

    रामहेत पवार. एमके न्यूज
    www.mehnatkashkisan.com

    खातेगांव। से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर मां भुवनेश्वरी धाम गनोरा में पिछले 18 वर्षों से श्री रामगोविंद मोरछल्ले के कर कमलों से प्रतिवर्ष जन सहयोग से प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते है। 
     विगत 18 वर्षों से 10 फरवरी को यह आयोजन मां भुवनेश्वरी के धाम में आयोजित होता रहा है । एवं 18 वर्षो से शिव शक्ति यज्ञ का भी कार्यक्रम हो रहा है। भंडारे के एक दिन पूर्व रात्रि जागरण के साथी प्रतिष्ठित मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन भी किया जाता है । मैनेजर रामगोविंद मोरछल्ले ने जानकारी देते हुए बताया कि मां भुनेश्वरी धाम धनोरा में पिछले 18 वर्षों से यहां भंडारे का सफल आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 100 गांव के लगभग 25 से 30 हजार श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करते हैं यह आयोजन सभी के सहयोग से किया जाता है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728