Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देशभर के पशुपालन की ट्रेनिंगधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी


    www.mehnatkashkisan.com

    डॉ. अनवर खान, एमके न्यूज

    दिल्ली।  भारत के सभी राज्यों के किसानों एवं पशुपालन की ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके ऐसे सभी लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, पशुपालन एवं डेरी विभाग के अतंर्गत एनएलएम के तहत सब्सिडी का लोन दिया जा रहा है। इसके आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2021 तय थी लेकिन विभाग एवं भारत सरकार ने इसे बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी है। ताकी जो लोग आवेदन नहीं कर पाए है वे भी ऑनलान फॉर्म जमा कर दे। जो लोग प्रशिक्षण ले प्राप्त कर चुके है मगर किसी कारणों से वे आवेदन नहीं कर पाएए ऐसे सभी लोग 15 दिसंबर तक अपना आवेदन अच्छी तरह से भर सकते है। 


    मेहनतकश किसान मीडिया के संवाददाता को जानकारी देते हुए केंद्र सरकार एवं केंद्रीय पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीने में देशभर में हजारों लोगों ने विभाग द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग प्राप्त कर की है। यह प्रशिक्षण सब्सिडी का लोन लेने वालों हितग्राही के लिए अतिआवश्यक है। मगर आवेदन करने वालोें की संख्या में बहुत कम आंकी गई है। इसे ध्यान में रखते हुए आवेदन करने की समय सीमा 15 दिनों के लिए आगे और बढ़ा दी है। 

    वहीं मेहनतकश किसान मीडिया के संवाददाता को मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में भी 27 नवंबर तक तीसरी और अंतिम ट्रेनिंग दी गई है। यह प्रशिक्षण मप्र में जबलपुर पशुपालन विश्वविद्यालय और महू सहित सिर्फ तीन स्थानों पर दी गई है। 27 नवंबर को अंतिम बेंच के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कई प्रशिक्षणार्थी 30 नंवबर तक आवेदन नहीं कर पाए थे। अब विभाग ने तारीख 15 दिसंबर तक आगे बढ़ा दी गई है। इसका फायदा लेते हुए जो लोग छूट गए थे वे भी अब लोन हेतु आवेनद कर सकेंगे। इससे मध्यप्रदेश के सैकड़ों प्रशिक्षण धारियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।

    प्रशिक्षणार्थियों के लिए सुनहारा अवसर

    भारत के सभी राज्यों में पिछले कुछ माह से कुछ चुनिंदा सरकारी पशु महाविद्यालयोें और विश्वविद्यालयों में बकरी पालन, मुर्गी पालन और सूअर पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद इन्हें इसका प्रमाणपत्र दिया जा रहा है। प्रमाणपत्रधारी ही एनएलएम के अंतगर्त प्रशिक्षणार्थी आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। प्रमाणपत्र धारियों को ही इस सब्सिडी वाले लोन में प्राथमिकता दी जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए देशभर में हजारों लोग इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

    एनएलएम की वेबसाइट में संपूर्ण जानकारी

    प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एवं जो कर रहे है ऐसे सभी लोग एनएलएम की वेबसाइट में जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस योजना का मकसद देशभर में दुधारू पशुओं की संख्या एवं दुध की मात्रा में इजाफा करना। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ना है। यह भारत सरकार एवं केंद्रीय पशुपालन विभाग की पंचवर्षीय योजना है। इसका पिछली बार अच्छा परिणाम आने पर सरकार ने इसे दोबारा अगली पंचवर्षीय योजना में जारी रखा है। इस योजना के अंतर्गत एक 25 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का सब्सिडी वाला लोन दिया जा रहा है।


      

     


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728