एमआरएम जलाएगी पाक-चीन के झंडे: एसके मुद्दीन
एमके न्यूज
www.mehnatkashkisan.com
भोपाल। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) 9 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक एक पखवाड़ा मनाएंगी, जिसके अतंर्गत मंच देशभर में जगह-जगह पाकिस्तान और चीन के झंडे जलाएगी। एमआरएम कार्यकारिणी के सदस्यों ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुए यह निर्णय लिया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एसके मुद्दीन ने संचालित होने वाले आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि 15 अगस्त 2021 से आजादी के 75वें वर्ष में हम प्रवेश कर रहे हैं और 2022 में पूरे 75 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे।
शहीदों का यशगाण और गुणगान
वर्ष 2021 से 2022 तक पूरे सालभर देश के शहीदों को याद करने के लिए कार्यक्रम संचालित होंगे। जिसमें जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी, उन सभी शहीदों को याद कर उनका यशगान और गुणगान करेंगे। इस पखवाड़े में एमआरएम पाकिस्तान और चीन के पुतले एवं उनके झंडे भी जलाएंगी। इसके साथ ही बाल्टी स्थान, गिलगिट एवं पीओके से पाक अपना कब्जा वापस करों, खाली करों, बाल्टी स्थान, गिलगिट और पीओके हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा, इस तरह के नारे मंच के लोगों द्वारा देशभर में लगाएं जाएंगे। इसके अलावा चीन द्वारा किया गया अवैध कब्जा कैलाश मानसरोवर खाली करों, खाली करों। कैलाश मानसरोवर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा के भी नारे लगाए जाएंगे।
1.4 करोड़ मुस्लिमों को पाक में नागरिकता नहीं
पाकिस्तान में रह रहे पख्तून, बिल्लौच और सिंधी नागरिकों पर किए जा रहे अत्याचारों पर पाकिस्तान बंद करे, बंद करे का नारा लगाकर विरोध जताया जाएगा। ताकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आए। मुद्दीन ने आगे बताया कि 1 करोड़ 40 लाख मुसलमान जो हिंदुस्तान से पाकिस्तान गए, उनको पाकिस्तान द्वारा नागरिकता नहीं दी गई है। ये लोग पाकिस्तान में खानाबदोश की जिंदगी काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी हरकतों को देखते हुए एक दिन पाक का वजूद ही खत्म हो जाएगा।
सघन पौधारोपण अभियान चलेगा
एमआरएम वॉलिंटियर मानसून सीजन में देशभर में सघन पौधारोपण कार्यक्रम भी चलाएगा। साथ ही एमआरएम 22 अगस्त को पूरे देशभर में रक्षाबंधन पर्व को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। वहीं 15 अगस्त को एमआरएम पूरे देश में मुस्लिम बस्तियों, मदरसों, मजारों और दरगाहों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराकर वतन पर मिटने वाले शहीदों को याद करेगा।
No comments