पीएम गरीब कल्याण के तहत सरपंच ने वितरित किए राशन पैकेट
रामहेत पवार, एमके न्यूज़
आमला। देवास जिले के ग्राम आमला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पात्र ग्रामीणों को मुफ्त राशन वितरण किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ग्राम आमला में उचित मूल्य की दुकान कोड 2006048 संस्था आदिम जाति संस्था मर्यादित विक्रमपुर आमला द्वारा लगभग 26 हितग्राहियों को 10 किलो के बैग में 5 किलो अन्य प्रति हितग्राही को फ्री वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अन्य वितरण कार्यक्रम किया गया एवं सभी हितग्राहियों को अन्नप्राशन कराकर पुष्प हार से उनका स्वागत एवं सम्मान किया।
पंचायत सचिव एवं सरपंच द्वारा ग्रामीणों को इस संबंध में योजना को लेकर जानकारी जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में प्रत्येक हितग्राहियों को 5 किलो अन्य फ्री दिया जाना बताया गया। सरपंच द्वारा बताया गया आने वाले 3 महीनों तक हितग्राहियों को अन्य वितरण किया जाना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में हितग्राहियों को फ्री अन्न मिलने पर उनमें उत्साह देखने को मिला।
ग्रामीणवासियों में खुशी
ग्राम आमला के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत निशुल्क राशन पैकेट पाने वाले हितग्राही इसका लाभ पाकर खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को इसके लिए बहुत बधाई दी। साथ की ग्राम के सरपंच कमल का भी आभार माना कि जिन्होंने अन्नोत्स्व का वितरित कार्यक्रम में अपने हाथों से प्रत्येक लाभार्थी को पैकेट दिए।
No comments