केंद्र से मूंग खरीदी मात्रा बढ़ाने की चर्चा की: कृषि मंत्री कमल पटेल
अजय कुशवाहा, एमके न्यूज़
www.mehnatkashkisan.com
हरदा। कृषि मंत्री कमल ने आज केंद्रीय कृषि मंत्रलाय के वरिष्ठ अधिकारी विवेक अग्रवाल से मूंग की खरीदी की मात्रा बढ़ाने के लिए दूरभाष पर बात की है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ो का हवाला देते हुए विवेक अग्रवाल को बताया कि समर्थन मूल्य पर कुल उत्पादन का 25 प्रतिशत खरीदने के केंद्र सरकार के प्रावधान को यदि लागू कर दिया जाए तो भी प्रदेश में इतना मूंग उत्पादन हुआ है जिससे किसानों से अनुमोदित मात्रा 1 लाख चौतीस हजार मीट्रिक टन से ज्यादा मूंग खरीदा जा सकता है जिसके कारण किसानों को मूंग की फसल का बेहतर मूल्य मिल सकेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि 8 लाख 36 हज़ार हेक्टेयर में राजस्व विभाग द्वारा सर्वे किया गया है जिसमे 12 लाख 16 हज़ार मीट्रिक टन मूंग का उत्पादन हुआ है।
इसी प्रकार 40 हज़ार हेक्टेयर में उडद का सर्वे हुआ है जिसमे 61 हज़ार मीट्रिक टन उडद का उत्पादन हुआ है इस प्रकार 3 लाख 4 हज़ार मीट्रिक टन मूंग और 15 हज़ार मीट्रिक टन उडद खरीदने की अनुमति चाहिए होगी। मध्यप्रदेश के APC के के सिंह इस विषय को लेकर दिल्ली यात्रा पर है।
No comments