दबंगों ने किसान मां-बेटे पर जानलेवा हमला किया, अधमरा कर छोड़ा
www.mehnatkashkisan.com
नसरुल्लागंज। गुरुवार को ग्राम चींच के 4 दबंगों ने मिलकर अपनी खेती की मेड साफ कर रहे किसान संदीप पंवार पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। संदीप और उसकी मां राजू बाई को इतना पीटा कि लहूलुहान कर दिया। आरोपी ने योजना बनाकर पीड़ित संदीप को इस तरह पीटा के पैर और पीठ पर लोहे की रॉड में लगी कीलों से शरीर में गहरे गहरे घाव कर दिए। जिससे खून और मांस निकलकर बाहर आ गए। सीहोर जिले के एसपी ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों पड़ोसी किसान है। मेड को लेकर लड़ाई हो गई जो पिछले कई दिनों से चल रही थी।
यह है दबंग आरोपी
आरोपी शिवप्रसाद, कैलाश, मोहित और दीपांशु जोकि चींच के निवासी है। पिछले कई महीनों से पीड़ित किसान को मारने की फिराक में थे, और उसकी खेती के किनारे लगी हुई मेड को अपनी बताकर कब्जाना चाहते थे। जबकि पीड़ित किसान के पास उक्त जमीन और मेड के कागज है। जो पुश्तैनी चली आ रही है। इसके बावजूद आरोपी इसे अपना बताकर उसे छीना चाह रहे थे। इसी को लेकर गुरुवार को आरोपी शिवप्रसाद, कैलाश, मोहित और दीपांशु योजना बनाकर खेत में छुप कर बैठ गए। पीड़ित संदीप पवार जैसे ही खेत में पहुंचा और मेड को साफ कर रहा था उसी दौरान चारों ने मिलकर कीले लगी हुई लोहे की रॉड से पैर और पीठ पर खूब वार किये है और उसे लहूलुहान कर अधमरा कर दिया।
संदीप की मां को भी पीटा
चारों आरोपी द्वारा पीटता हुआ देखकर संदीप ने तेज सीखना और चिल्लाना शुरू किया। यह बात सुनकर दूर खेत में काम कर रही उसकी मां राजू बाई भागती हुई आई और आरोपियों से अपने बेटे को बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी नहीं रुके और उन्होंने पीड़ित की मां के साथ भी मारपीट की।
पड़ोसियों ने बचाया और अस्पताल पहुंचाया
चीखने की आवाज सुनकर श्रीरामनाथ, परवेश और महेश शर्मा गए और उन्होंने बीच बचाव किया। दोनों मां-बेटे को लहूलुहान हालत में लेकर पहले थाना पहुंचे जहां एफआईआर कराई और फिर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए।
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
चारों आरोपियों ने मां और बेटे को जान से मारने की कई दिनों से धमकी दे रहे थे। और आज उनके ऊपर कीले लगी लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर ही दिया। और मारते समय आरोपी यह धमकी भी देते रहे कि हम तुम्हें आज मारकर नर्मदा में बहा देंगे।
पुलिस ने पीड़ित की एफ आई आर लिखकर तत्काल कार्रवाई में जुड़ गई है। वही आरोपियों को गिरफ्तारी करने में लगी हुई है।
No comments