एमपी: किसान की जमीन पर कंपनी का अवैध कब्जा
www.mehnatkashkisan.com
पीएस राजपूत, एमके न्यूज़
हरदा। भाजपा और कांग्रेस दोनों दल किसानों हितैषी दंभ भरते थकते नहीं , पर जिले के करताना ग्राम में इसका उल्टा हो रहा है। प्रदेश में पिछले तीन साल के दौरान दोनों का शासन रहा। इसी दौरान टिमरनी से करताना रोड निर्माण करने वाली कीन एण्ड कोर डवलपरस कपनी नेहरू नगर भोपाल ने ग्राम करताना में कृषक हनुमत सिंह उम्र 90 वर्ष की लगभग दो एकड़ भूमि पर पिछले तीन साल से अवैध कब्जा जमाये हुए हैं। किसान द्वारा अनेकों बार जमीन खाली करने के लिए कंपनी के ठेकेदार अमीत भाटी से कहा पर आज तक जमीन से सामान हटाकर जमीन खाली नहीं की है ।
बताया जाता है ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण सामग्री के लिए एक साल के लिए रूपये 2,50,000 किराये पर एग्रीमेंट किया गया था जिसकी अवधि 31 मार्च 2019 को समाप्त हो गयी। लेकिन ठेकेदार ने न तो एग्रीमेंट बढ़ाया और न ही जमीन खाली कर दो साल से अवैध कब्जा जमाये हुए हैं।
इस बारे में किसान के पुत्र भागीरथ सिंह द्वारा एम के न्यूज को बताया कि फर्म के ठेकेदार के दूरभाष 9999843247 पर लगातर लगाने पर मोबाईल बंद कर रखा है। पीड़ित किसान हनुमत सिंह द्वारा इस अवैध कब्जे की लिखित सूचना देकर तहसीलदार टिमरनी कलेक्टर हरदा और पुलिस महकमे का ध्यान आकर्षित किया जाकर कब्जा हटाने का निवेदन किया गया लेकिन अभी तक कारवाही अपेक्षित है।
=
No comments