एमपी: आखिरकार किसानों का सब्र टूट गया और बेतहाशा की मारपीट
www.mehnatkashkisan.com
पीएस राजपूत, एमके न्यूज़
हरदा। जिले की टिमरनी तहसील के अंतर्गत नौसर सहकारी समिति द्वारा निजी शेयर हाउसिंग में चना खरीदी के समय तौल के दौरान कृषकों की फसल चोरी करने की घटना सामने आई है। इसमें करताना और रूंदलाय गुरदास के शिकार हो चुके हैं। चोरी की घटनाएं होने के बावजूद स्थानीय खाद्य विभाग और सहकारी समिति के अधिकारी चुप हैं।
ज्ञातवय है कि सहकारी समिति नौसर के माध्यम से निजी शेयर हाऊस में नर्मदा अंचल के एक दर्जन गांव के किसानों की चना उपज खरीदने अधिकृत किया है। समिति की अव्यवस्था के चलते रोजाना कोई न कोई घटना आम बात है।
एमपी: खरीदी केंद्र पर तुलाई दौरान 50 किलो चना बोरी में चोरी का गड़बड़झाला
चना तुलाई केंद्र वाले प्रत्येक किसानों की ट्राली से 50 किलो चना बोरी में छुपा रहे हैं
एमपी केेेेे कृषि मंत्री कमल पटेल केेेे गृह जिले का मामला
चना बेचने आए किसानों ने पकड़ा तुलाई केंद्र में तुलाई के दौरान चोरी करते हुए
केंद्र पर ही किसानों ने चुराने वालों को पकड़ा और धुनाई की
मंडी सचिव और जिम्मेदारों ने साधा मौन
तुलाई केंद्र पर रोजाना किसान और तुलाई करने वालों के बीच हो रही झड़पे
इसी बीच विगत दिनों करताना के प्रजापत बंधु के चना तुलवाई के दौरान किसान की सजगता से एक बोरी चना चोरी होते बचा गया। किसान ने समिति के हम्माल द्वारा छुपाते हुए देख लिया और शोर शराबा करने पर मामले को रफा दफा कर दिया। इसी बीच कुछ दिनों बाद ही ऐसी घटना सामने आई। इस बार भी रूंदलाय गुरदास एवं अन्य किसानों की सजगता से किसान को आर्थिक नुक्सान नहीं हो पाया। इस बार किसानों चना बोरी चोर को रंगे हाथ पकड़ कर शोर शराबा कर सभी किसानों को सजग कर दिया।
No comments