Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एमपी लॉकडॉउन में पति ने पत्नी का ऐसे मनाया जन्मदिन


    www. mehnatkashkisan.com

    PS rajput MK news

    हरदा। टिमरनी नगर के व्यवसायी समाजसेवी नितिन जी दुबे द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्तुति दुबे के जन्म उत्सव पर दिनांक 19 मई को नगर की 19 आंगनवाड़ी केंद्रों पर वार्डों के 5-5 जरूरतमंद परिवार को 5-5 किलो आटा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। साथ ही लाकडाउन के पहले से नगर में रह रहे सर्कस वालों को भी आटा भेंट किया। इस प्रकार उन्होंने अपनी पत्नी के जन्मदिन के अवसर पर 5 कुंटल 10 किलो आटा भेंट किया। इस दौरान तहसीलदार रितु भार्गव जनपद में विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे एवं महिला बाल विकास विभाग से सुपर वाईजर छाया दुबे, बाबू छुट्टन वर्मा आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता राजकुमारी सोनपुरे, करूणा सोनपुरे, नीतू सोलंकी, शालिनी बौरासी उपस्थित रहीं। कोरोना काल के चलते लाकडाउन लगा हुआ है इस दौरान गरीब जनता को अपने काम काज बंद कर घर बैठने को मजबुर होना पड़ा है। गरीब परिवार के लोग बहुत परेशानियों से जूझ रहे हैं। परंतु इनकी चिंता नगर के समाजसवीयों द्वारा समय समय पर की गई है। जिसमें श्रीकृष्णा मेडीकल स्टोर्स के दुबे परिवार द्वारा भी चिंता की गई है जिससे अन्य धार्मिक जनमानस भी प्रेरित होकर जरूरतमंदों के लिए आगे आ सकेंगे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728