हरदा: जिले में सोयाबीन बीज का संकट
www. mehnatkashkisan.com
पीएस राजपूत, एमके न्यूज़
हरदा। जिले में पीला सोना के नाम से पहचान बनाने वाली सोयाबीन के बीज का संकट बना हुआ है। विगत तीन सालों से इस फसल पर पानी की मार से किसानों के पास बौवनी के लिए स्वयं का बीज नहीं होने की स्थिति में अभी से चिंता है। ऐसे में किसान ओने पौने दाम पर बीज लाने की जुगाड पर है।
जिले में मानसून के आगमन के साथ ही जून अन्य या जुलाई के प्रथम सप्ताह में बोवनी की जाती रही है। हालांकि किसानों के पास बीज तो है पर मौसम की मार झेलने स पर्याप्त अंकुरण की संभावना नहीं है। ऐसी स्थिति में किसान कृषि बीज संस्थानों पर बीज तलाश रहा है। बीज तलाशी में कोरोना और लाकडाउन साधक बना हुआ है। इन संस्थानों पर बीज आठ हजार से अधिक बताया जा रहा है।
जिले का किसान संगठन किसानों का मानना है कि बीज के अभाव में सरकार को आड़े आकर किसानों का सहयोग करना चाहिए। इस समस्या के हल के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह और हरदा क्षेतर के विधायक एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को आगे आकर किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से सोयाबीन बीज और खाद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना चाहिए। इस बारे में जब जिले की खिरकिया सिराली हरदा व टिमरनी के किसान श्री अजय सिंह शिवशंकर वीर सिंह सवाई सिंह राजेंद्र एवं भागीरथ जानना चाहा तब उनका कहना रहा कि यदिलब शासन ने समय रहते बीज उपलब्ध नहीं कराय तो इस बार जिले में बीज उपलब़ नही कराया तो सोयाबीन के अभाव में जकड़ा आधा रह जाएगा।
No comments