Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एमपी: अच्छी खबर, प्रदेश में 8 में से 4 ऑक्सीजन प्लांट हुए प्रारंभ


    www. mehnatkashkisan.com
    डॉ अनवर खान, एमके न्यूज़
    भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश में हाहाकार  मचा हुआ है। कहीं बेड नहीं हैं तो कहीं ऑक्सीजन। कहीं दवा नहीं है तो कहीं सरकारी सिस्टम कमजोर है। वहीं इन सबके बीच सुकून देने वाली खबर आई है। प्रदेश में आठ ऑक्सीजन प्लांट में से चार खंडवा, उज्जैन, शिवपुरी और सिवनी जिले में शुरू हो गए हैं। दो प्लांट मंदसौर और जबलपुर में अगले दो दिन में तो रतलाम और मुरैना में अगले सप्ताह शुरू हो जाएंगे।

    वहीं सभी जिला अस्पतालों में नए प्लांट की स्थापना के साथ एयर सेपरेशन यूनिट शुरू करने की तैयारी है। इस कवायद के बाद ऑक्सीजन की कमी दूर हो सकती है। सरकार ने प्रदेश के 13 जिला अस्पतालों में एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें कटनी, बैतूल, बड़वानी, नरसिंहपुर, खरगोन, बालाघाट, भोपाल (काटजू हॉस्पिटल), रायसेन, सतना, गुना, सागर, सीहोर और विदिशा शामिल हैं।
    हालांकि देवास, धार, मंडला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी, भिंड, उमरिया, नीमच, झाबुआ, सिंगरौली, टीकमगढ़, अशोकनगर, बुरहानपुर, अनूपपुर, आगर-मालवा, श्योपुर, शाजापुर, डिंडोरी, अलीराजपुर, निवाड़ी (सी.एच.सी.) और हरदा के लिए भी स्वीकृति दे दी गई है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728