Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रभारी मंत्री को भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

     


    पीएस राजपूत,   एमके नयूज

    हरदा । जिले के दौरे पर आए जिला प्रभारी एवं सिंचाई मंत्री माननीय  तुलसीराम जी सिलावट को वर्तमान मैं समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में गति लाने, 3 दिन से बंद पोर्टल को शीघ्र चालू कराने, वेयरहाउस के साथ-साथ जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में खरीदी केंद्र बनाने, अधिक से अधिक किसानों को एस एम एस देकर एक माह में खरीदी कार्य पूर्ण कराने, तोल बड़े प्लेट काटे से कराने, जिले में अधिक से अधिक रेक लगाकर वेयरहाउस खाली कराने, एफ ए क्यू में ढील दिए जाने,खरीदी गई मूंग का भुगतान 7 दिन में किया जाने, खरीफ फसल2020 की बीमा राशि एवं 33% शेष रही राहत राशि शीघ्र दिलाने, सेंट्रल बैंक शाखा पोखरनी की लापरवाही के कारण संबंधित किसानों की वर्ष 2019 की शेष रही फसल  बीमा राशि शीघ्र दिलाने, एवं खरीफ 2019 में फसल अधिसूचना में छूटे जिले के दो हल्के पोखरनी एवं खुदया को भी फसल बीमा में शामिल किए जाने, माननीय कृषि मंत्री जी की घोषणा अनुसार जिले की सभी मंडियों में एफ ए क्यू जांच हेतु डोकेज टेस्टिंग मशीन लगवाने,जिले में अघोषित बिजली कटौती को शीघ्र बंद किए जाने,मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना पुनः प्रारंभ किए जाने, जिले में कृषि कामधेनु महाविद्यालय की स्थापना किए जाने, संबंधी सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।प्रभारी मंत्री सिंचाई मंत्री होने के नाते तवा डैम के अमृत तुल्य जल बचत एवं संबंधित किसानों के बीच पारदर्शी जल वितरण व्यवस्था बनाने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा।

    जल वितरण व्यवस्था संबंधी ज्ञापन पर संगठन द्वारा माननीय मंत्री जी को बताया गया कि तवा डेम के अमृत्तुल्य जल की बचत एवं संबंधित किसानों के बीच पारदर्शी जल वितरण व्यवस्था बनाने के लिए कुछ कार्य किए जाने अति आवश्यक है जो इस ज्ञापन में समाहित है सिंचाई संबंधी ज्ञापन पर माननीय सिंचाई मंत्री जी द्वारा तवा परियोजना के अधीक्षण यंत्री सुनील कुमार सक्सेना को तुरंत निर्देशित किया कि दिनांक 26 जुलाई 2021 सोमवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी, एवं जिला अध्यक्ष तथा सिंचाई विभाग की संयुक्त बैठक कर ज्ञापन पर बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी बिंदुओं का निराकरण कर सारी जानकारी मुझे उपलब्ध कराई जावे। दोनों ज्ञापन की एक-एक प्रति माननीय कृषि मंत्री कमल जी पटेल ,आयुक्त महोदय नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद एवं जिलाधीश महोदय को भी प्रेषित की गई।

    ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी योगेंद्रसिह भांभू प्रांतीय मंत्री नरेंद्र दोगने विनोद पाटिल दीपचंद नवाद लोकेश गौर उपस्थित रहे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728