भोपाल: मंडी बोर्ड में अनुकंपा के 36 उम्मीदवारों को दिए नियुक्ति आदेश
मंत्री जी पटेल ने बताया कि मंडी बोर्ड में विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की असामयिक मृत्यु के उपरांत अनुकंपा नियुक्ति संबंधी लंबित प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। सोमवार को गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर सहायक ग्रेड 3 पर नियुक्ति संबंधी 29 एवं चौकीदारों के पद पर नियुक्ति संबंधी 07 आदेश जारी कर दिए गए हैं। श्री पटेल ने नियुक्ति पाने वाले सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। प्रबंध निदेशक मंडी बोर्ड सुश्री प्रियंका दास ने बताया कि मंडी बोर्ड मुख्यालय, आंचलिक कार्यालय, प्रदेश की विभिन्न मंडी समितियों में लंबित अनुकंपा संबंधी सभी प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। सभी को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। आशा है कि सभी बेहतर कार्य कर मंडियों के विकास में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर मंडी बोर्ड के अपर संचालक (कार्मिक) श्री एस. बी.सिंह भी मौजूद थे।
No comments