त्रुटिगत बीमा वंचित और मूंग बुवाई वाले क्षेत्र किसानों को खाद मुहैया कराएं: कमल पटेल
भोपाल। 14 मार्च कृषि मंत्री कमल पटेल ने शाम को कृषि अधिकारियों के साथ बैठक ली और हरदा, होशंगाबाद, देवास और सीहोर के साथ अन्य जिलों में जहां भी मूंग की फसल होती है वहां के किसानों के लिए खाद बीज और दवाई की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पटेल ने अधिकारियों को फसल बीमा 2019 से वंचित किसानों के बीमा लाभ दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी किसान किसी भी लिपिकीय त्रुटि के कारण यदि फसल बीमा के लाभ से वंचित है तो उस त्रुटि को सुधार कर तत्काल बीमा लाभ दिलाने की व्यवस्था करें। पटेल आज कृषि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसी बैठक में उन्होने ये निर्देश दिए गए।
No comments